trendingVideos11984642
Videos

Taal Thok Ke: 'दीपक जी वरिष्ठ पत्रकार हो कर आप सुलझे हुए लोगों का अपमान करते हैं' | Tunnel Politics

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: 17 दिन, 425 घंटों बाद सुरंग से सुरक्षित निकाले गये 41 श्रमवीरों को आज चिनूक हेलिकॉप्टर से ऋषिकेष एम्स ले जाया गया। बता दें ये लोग 17 दिन से दमघोंटू अंधेरे में थे। अब दो-चार दिन एम्स में इनकी देखभाल की जाएगी। वहीं इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने इन 41 मजदूरों से फोन पर बात की है। इस बीच प्रधानमंत्री ने इनके हौसले की दाद दी। सुरंग में 17 दिन कैसे बिताए, ये पूछा। इसके साथ ये भी बताया कि ये 17 दिन उनके और पूरे देश के लिये कितने टेंशन के थे। पीएम ने रेस्क्यू टीम के हर मेंबर को क्रेडिट दिया। जितनी भी एजेंसी रेस्क्यू में लगी थीं, सबका रोल बताया। अब ये तो उनके मंत्रियों के मन का भाव है कि वो खुदम मोदी को भी इसका क्रेडिट दे रहे हैं। आखिर मोदी प्रधानमंत्री होने के साथ NDMA के चेयरमैन भी हैं। लेकिन दूसरी तरफ़ से यानी विपक्ष की तरफ़ से मोदी और उनकी सरकार पर आज हमले किए गए। एक नेता ने कहा- 41 मजदूरों को बचा लिया तो कौन सी नई बात है?, दूसरे ने कहा- देखना अब ये सारा क्रेडिट मोदी को दे देंगे।, तीसरे ने कहा- इस सरकार को हर चीज़ को तमाशा बनाने की आदत है। चौथे ने कहा कि- ये 41 मजदूर इसीलिये सलामत लौटे, क्योंकि मोदी मौक़े पर नहीं पहुंचे। देश के नंबर 1 डिबेट शो 'ताल ठोक के' में आज बहस इसी मुद्दे पर है.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More