Hindi News >>Videos
Videos

Taal Thok Ke: यूपी में मोदी के खिलाफ़ दोनों लड़के फाइनली एक हो गए?

Taal Thok Ke: तय हुआ है कि यूपी की 80 में से 63 लोकसभा सीटें समाजवादी पार्टी अपने पास रखेगी और 17 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी। थोड़ी देर में दोनों पार्टियां इस डील का औपचारिक ऐलान कर देंगी। उसके बाद आप किसी भी वक्त अखिलेश यादव को राहुल गांधी की बस पर चढ़कर हाथ हिलाते देख सकते हैं। बदले में राहुल गांधी भी अखिलेश के साथ साइकिल चलाकर वोट मांगते दिखेंगे। इस डील में कुछ सीटों का एक्सचेंज भी हुआ है। वो कौन-कौन सी सीटें हैं, उसपर भी बात करेंगे। एक ख़बर ये है कि 2 लड़कों ने तो डील बिगाड़ ही दी थी, वो तो ऐन वक्त प्रियंका गांधी ने बीच में आकर दोस्ती पक्की कराई। इस डील से 3 चीज़ें साफ़ हैं। पहली कि- इंडिया अलायंस यूपी में ज़िंदा है। दूसरी कि- 80 सीटों पर अब चुनाव त्रिकोणीय होगा. क्योंकि मायावती अब अलग-थलग हैं। और तीसरी कि- जिन राज्यों में कांग्रेस कमज़ोर है वहां उसे उतने में ही खुश रहना होगा, जितना क्षेत्रीय पार्टियां उसे दे दें। यूपी के तीन तरफ़ा मुकाबले में सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि 2 लड़के यूपी में जीतेंगे कैसे? क्योंकि यहां मुक़ाबला सिर्फ़ ब्रांड मोदी से नहीं है, मोदी के पीछे ब्रांड योगी भी है। दो लड़कों वाला प्रयोग 2017 में भी हुआ था, जिसके नतीजे बहुत ख़राब रहे थे। तो इस बार लाइन-लेंथ क्या होगी?ये सभी जानना चाहते हैं।

|Feb 21, 2024, 07:27 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos