trendingVideos12126601
Videos

Taal Thok Ke: शरिया या संविधान...क्या मानेंगे मुसलमान ?

Taal Thok Ke: AIUDF नेता रफ़ीक इस्लाम ने आरोप लगाया है कि बीजेपी का काम चुनाव से पहले मुस्लिमों को टारगेट करना है, मुस्लिम कैसे विवाह करेगा ये आप तय नहीं कर सकते. क्या अब असम में यूसीसी लागू होने का समय आ गया है. ये सवाल असम सरकार के एक फैसले के बाद उठ रहे हैं. जिसमें असम सरकार ने 89 साल पुराने मुस्लिम विवाह और तलाक़ अधिनियम को ख़त्म कर दिया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट X पर खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दी. उसमें लिखा असम में बाल विवाह रोकने की दिशा में एक और अहम कदम. इससे पहले असम में मुस्लिमों की शादी विवाह और तलाक, मैरिज एंड डिवोर्स रजिस्ट्रेशन एक्ट 1935 के तहत होते थे. उस नियम के मुताबिक कम उम्र में भी निकाह वैध था और उसका रजिस्ट्रेशन हो सकता था.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More