trendingVideos11838832
Videos

Chandrayaan 3 की चांद पर Landing के बाद Rover ने की Movement शुरू, बनाई ISRO के LOGO वाली आकृति

Vikram Lander-Pragyan Rover News: 23 अगस्त को भारत ने इतिहास रच दिया. दिन, मौका और कामयाबी तीनों खास. 23 अगस्त से पहले तक दुनिया के तीन देशों(America, Russia,Chian)ने चांद पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे लेकिन भारत की कामयाबी अहम इसलिए बन गई क्योंकि दक्षिणी ध्रुव पर उतरने में ये तीनों देश नाकाम रहे है या कभी उस दिशा में नहीं सोचा. चंद्रयान 3 से पहले रूस का लूना 25 मिशन तेजी से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर आगे बढ़ रहा था. ये बात अलग है कि सॉफ्ट लैंडिंग से पहले हादसे का शिकार हो गया. भारत का विक्रम लैंडर अब चांद पर पैर जमाकर खड़ा हो चुका है और प्रज्ञान रोवर चहलकदमी कर रहा है. चंद्रयान से रोवर के अलग होने पर उसने मूवमेंट शुरू की और चांद पर ISRO के LOGO वाली आकृति बनाई

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More