trendingVideos11840860
Videos

Chandrayaan 3 Rover News Today: चांद पर Pragyan का काम शुरू, ISRO ने जारी किया Video

Chandrayaan 3 Rover News Today: 23 अगस्त 2023 को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर भारत ने इतिहास रच दिया था. विक्रम लैंडर सभी बाधाओं को पार कर जिस तरह से चांद की सतह पर उतरने में कामयाब रहा उससे स्पेस साइंटिस्ट गदगद है. उस कामयाबी के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया जिसमें विकसित देशों का ही दबदबा था. चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव कई रहस्यों और संभावनाओं से भरा हुआ है.यह इलाका अब भी अछूता रहा है जिसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं थी लेकिन अब वो रहस्य दुनिया के सामने होंगे.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More