trendingVideos12088815
Videos

Electric Vehicle Sale: इस बार बजट में EV सेक्टर को लेकर हो सकता है कोई फैसला

Electric Vehicle Sale: मोदी सरकार का फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर रहा है। इस बार बजट में भी EV सेक्टर को लेकर कोई फैसला हो सकता है। ZEE NEWS के डेटा बाबू के जरिए आपको बताते हैं कि देश में EV क्रांति का असर कैसा हो रहा है और आप इस EV क्रांति से कैसे फायदा हासिल कर सकते हैं। और ZEE NEWS के डेटा बाबू के साथ मिलकर हम आपको बजट 2024 से जुड़े सबसे भरोसेमंद आंकड़े बताएंगे. आज आपको देश में चल रही उस क्रांति के बारे में बताएंगे जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में आ रही है. देश भर में वर्ष 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है. 2020 में पूरे देश में 1 करोड़ 85 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकी थीं, इनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या सिर्फ 1 लाख 24 हजार थी. लेकिन 3 साल बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में 10 गुना का उछाल आ चुका है। दिसंबर 2023 तक देश में 2 करोड़ 19 लाख गाड़िया बिकीं इनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या 14 लाख 33 हजार से ज्यादा थी। 3 साल के अंदर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 10 गुना से ज्यादा बढ़ गई। इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर के अलावा इलेक्ट्रिक बस भी शामिल हैं। इसमें भी बड़ा उछाल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में आया है। सरकार ने नियम बनाया है कि अगर किसी की डीजल कार 10 साल से ज्यादा पुरानी है तो वो अपनी कार को इलेक्ट्रिक गाड़ी में तब्दील कर सकता है। इसी तरह जिसकी पेट्रोल कार 15 साल से ज्यादा पुरानी है, वो भी अपनी कार को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलवा सकता है। लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्योंकि एक सामान्य गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने का खर्च 4 लाख से 6 लाख रुपए आता है। अगर आप अपनी गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट करवाते हैं, तो इससे आपकी गाड़ी की उम्र तो बढ़ेगी ही साथ ही नई गाड़ी खरीदने का खर्च भी नहीं लगेगा । वर्ना 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां स्क्रैप में चली जाएंगी।

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More