Hindi News >>Videos
Videos

DNA: G7 में जाने से भारत को क्या फायदा?

इटली के Fassano में आज से G7 देशों का समिट शुरु हुआ है। G7 यानी Group Of 7 दुनिया के 7 लोकतांत्रिक विकसित देशों का समूह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पांचवी बार G7 में Outreach Country के तौर पर भारत का प्रतिधिनित्व करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इच्छा, चीन को बहुत परेशान कर रही है। अगर G7 समिट में बाइडन और पीएम मोदी की मुलाकात होती है, तो इससे चीन को कड़ा संदेश जा सकता है। हाल ही में अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति बाइडन को तिब्बत से जुड़ा एक विधेयक, मंजूरी के लिए भेजा है.

Sonam|Jun 14, 2024, 12:12 AM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos