trendingVideos12216939
Videos

DNA: प्लास्टिक जरूरी या जान?

आज World Earth Day पर पूरी दुनिया में कई कार्यक्रम हो रहे है...बड़े बड़े देश प्लास्टिक का इस्तेमाल 60 प्रतिशत तक कम करने की बात कह रहे है...हो सकता है आज आपके मोबाइल फोन पर भी वर्ल्ड अर्थ डे का मैसेज आया हो, जिसमें प्लास्टिक का यूज ना करने की बात लिखी हो. हो सकता है जिस वक्त आप अखबार या टीवी में आज सुबह वर्ल्ड अर्थ डे के बारे में देख और सुन रहे हो उस वक्त आपके हाथ में भी प्लास्टिक का कोई सामान हो. हम सब प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानते है...प्लास्टिक के नुकसान पर दूसरों को लंबा चौड़ा ज्ञान देते है...दुनिया भी जलवायु परिवर्तन की बात करती है. अलग-अलग हिस्सों में चल रहे युद्धों की बात करती है. लेकिन प्लास्टिक की हम बातें नहीं करते. और अगर प्लास्टिक की बाचें होती भी हैं तो सिर्फ वर्ल्ड अर्थ डे जैसे मौकों पर ही होती हैं। .

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More