trendingVideos12033613
Videos

DNA: भारतीयों को बचाने का मिशन ON, भारत एक्शन में है

DNA: कतर ने 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को जासूसी के आरोप में फांसी की सज़ा सुनाई थी. कतर के इस फैसले से भारत भी हैरान रह गया था. लेकिन इसके बाद भारत ने इस मामले में कतर की कोर्ट में अपना पक्ष बहुत मजबूती से रखा है. इस मामले में आज का दिन भारत के लिए शुभ रहा. जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए नेवी के 8 पूर्व कर्मियों को आज कतर की अदालत ने बड़ी राहत दी. कोर्ट ने भारत के आठों पूर्व नौ सैनिकों की फांसी की सजा को रोक दिया है. ये मामला कतर की कोर्ट ऑफ अपील में चल रहा है. इसका मतलब ये है कि अब सजा-ए-मौत की जगह इन भारतीयों को जेल में रहना होगा. आज कतर की कोर्ट ऑफ अपील में सुनवाई के दौरान भारत के Ambassador अदालत में मौजूद थे. उनके साथ सभी 8 परिवारों के सदस्य भी थे. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि 8 भारतीयों की सजा कम की गई है. अभी उन्हें विस्तृत फैसले का इंतज़ार है. विदेश मंत्रालय इस वक्त अपनी कानूनी टीम के संपर्क में है. वो उन 8 भारतीयों के परिवार के भी संपर्क में हैं.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More