trendingVideos12009579
Videos

DNA: धुआं-धुआं हुई नई संसद की सुरक्षा

आज 13 दिसंबर है । यानी संसद पर हुए आतंकी हमले की बाइसवीं बरसी । आप में से कई लोगों को ये बात याद भी नहीं होगी । लेकिन आज संसद भवन में वो हो गया जिसने बाइस वर्ष पहले संसद पर हमले की याद दिला दी । दोपहर का करीब सवा एक बज रहा था । लोकसभा में शून्य काल चल रहा था । पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद स्वगेन मुर्मू भाषण दे रहे थे । तभी अचानक Visitor's Gallery से किसी के कूदने की आवाज आई । सांसदों को लगा कि शायद कोई Gallery से गिर गया है । लेकिन तभी एक युवक एक Bench से दूसरी Bench पर कूदने लगा । ऐसा लग रहा था कि वो Speaker के पास पहुंचना चाह रहा था. सांसदों में कैसी अफरा-तफरी मची थी. दोनों युवकों ने अपने जूतों में से Smoke Cracker निकालकर फोड़े. जिससे पूरे सदन में धुआं फैल गया । आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि जब संसद में पीला धुआं फैला हुआ था । तो सांसदों के बीच घबराहट फैली हुई थी । हालांकि इस दौरान सदन में मौजूद रहे राहुल गांधी को भी आप इस तस्वीर में देख सकते हैं जो बिलकुल भी घबराए हुए नहीं दिख रहे हैं और जेब में हाथ डालकर आराम से खड़े हैं.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More