trendingVideos12031874
Videos

DNA: मनाली का AQI अचानक Very Poor कैसे हो गया?

DNA: Manali Traffic Jam Today: इस बार भी हजारों लोग उत्तराखंड और हिमाचल के हिल स्टेशन पर पहुंचे है. ताकि न्यू ईयर को Celebrate कर सकें. हसीन वादियां, आसमान से गिरती सफेद बर्फ, परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का मजा..और पहाड़ों पर सुकून के दो पल. यानि new year पर मस्ती non stop. लेकिन लोगों की यही सोच और यही मस्ती पहाड़ों का दम निकाल रही है. पर्यटक अपने साथ पहाड़ों पर प्रदूषण लेकर जा रहे है. मनाली जैसी जगह पर पर्यटन वाला "प्रदूषण" इतना बढ़ गया है कि इसने मनाली की हवा को भी दूषित कर दिया है. मनाली की हवा पहले इतनी खराब नहीं थी. लेकिन जैसे ही Christmas और New Year मनाने के लिए लोग मनाली पहुंचे. हवा का स्तर बिगड़ता गया. गाड़ियां जाम में फंसी रही और हजारों गाड़ियों से निकलने वाला धुआं मनाली की हवा को खराब करता रहा. जिसका मनाली की हवा पर अब असर साफ साफ दिख रहा है.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More