trendingVideos12365672
Videos

DNA: हल्दी से ये कैसा खतरा?

अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट ने हल्दी को अनहेल्दी बताया है. भारत, पाकिस्तान और नेपाल से हल्दी के सैंपल कलेक्ट किए गए थे. 56 हल्दी के सैंपल लिए गए. जिसमें 7 प्रतिशत में लेड यानि सीसा तय मात्रा से ज्यादा मिला. रिसर्च से पता चला की हल्दी में लेड की ओवरडोज कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. दरअसल हल्दी में लेड क्रोमेट, मेटालिन येलो नाम के कैमिकल मिलाए जाते हैं जिसके चलते हल्दी की चमक बढ़ जाती है.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More