Hindi News >>Videos
Videos

DNA: घर में लगा Wi-Fi बैंकअकाउंट खाली कर देगा?

DNA: आज के समय में हम सब online shopping करते है...Digisol Router DG-GR1321 का ये model online बिक रहा है....इसलिए अगर आप इस मॉडल को यूज कर रहे हैं या लेने की सोच रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतिए...कहीं ऐसा ना हो कि इस model के Router के जरिए हैकर्स आपके घर में दाखिल हो जाए...WI-FI Router किस कंपनी का है इसपर आमतौर पर हम सब बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते....क्योंकि हमारा सारा फोक्स इंटरनेट की स्पीड पर होता है....कई बार Local Internet Provider सस्ते के चक्कर में कोई भी WI-FI Router लगा जाते हैं. लेकिन यही Router आपकी संवेदनशील जानकारियां हैकर्स तक पहुंचा सकता है. CERT-In यानि Indian Computer Emergency Response Team की एक एडवाइजरी आई है. advisory में कहा गया है कि Digisol Router DG-GR1321 के साथ हार्डवेयर वर्जन 3.7L और फिल्मवेयर वर्जन V3.2.02 के Router में खामी है. इस वक्त आप अपनी टीवी स्क्रीन पर CERT-in की वो advisory भी देख रहे है....इसमें ये भी लिखा है कि अगर आपके पास Router का ये मॉडल है तो आपको तुरंत हटा लेना चाहिए. CERT-In ने सिर्फ Digisol Router DG-GR1321 के मॉडल के लिए ये वॉर्निंग दी है. CERT-In ने इस मॉडल के Router में तीन खामियों का जिक्र किया है...पहली खामी - पासवर्ड कमजोर होने से हैकर्स सिक्योरिटी को बायपास कर सकते है. ऐसा कमजोर पासवर्ड रखने की वजह से होता है. दूसरी खामी - कुछ Digisol मॉडल में Build in access point होता है, जो यूजर्स को डायरेक्ट सीधे केबल से communication का एक्सेस देता है.

Ruchika Kapoor|May 13, 2024, 11:34 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos