Hindi News >>Videos
Videos

DNA: बारिश-हवाओं ने दिल्ली वालों को दी प्रदूषण से राहत

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा की सरकारें, प्रदूषण के खिलाफ कुछ गंभीर कदम उठा रही हैं। लेकिन उनके कदमों का कुछ खास असर नहीं दिखा। लेकिन भगवान ने लोगों की दुआओं को सुनने हुए बारिश और तेज हवाई चला दी..जिससे दिल्ली-एनसीआर को लोगों को प्रदूषण तुरंत राहत मिल गई है। बारिश और तेज हवाओं ने प्रदूषण से राहत पहुंचा दी है। अब ये राहत कितने दिन बनी रहेगी, इस पर उनकी भी नजर है। लेकिन इतना तय है कि दिवाली पर साफ हवा मिलेगी। बारिश और हवा चलने की वजह से 8 दिन बाद दिल्ली में AQI 400 से नीचे आया है। दिल्ली में आज AQI 200 से 250 के करीब रहा है। हालांकि AQI को 24 घंटे के हिसाब से मापा जाता है। बारिश की वजह से SMOG भी खत्म हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक दो दिन ऐसा मौसम बना रहेगा।

|Nov 10, 2023, 11:06 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos