Hindi News >>Videos
Videos

DNA: अमेरिका में बाल विवाह 100% Legal है!

अमेरिका खुद को दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र भी बताता है और विरोध में अपने खिलाफ उठाने वाले आवाज को दबाता भी है। ये अमेरिका का Double Standard नहीं तो क्या है।अब हम आपको अमेरिका के एक और Double Standard के बारे में बताते हैं। अक्सर दूसरे देशों में बाल विवाह को लेकर अमेरिका चिंता जाहिर करता है। यहां तक की कई देशों में बाल विवाह का विरोध करता है। लेकिन खुद अमेरिका में होने वाले बाल विवाह को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। आपको थोड़ी हैरानी होगी ये जानकार की अमेरिका के 50 में से 38 राज्यों में आज भी बाल विवाह की कानूनन खुली छूट है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2000 से 2018 के बीच 18 वर्षों में अमेरिका में 3 लाख नाबालिग बच्चों का कानूनन बाल विवाह हुआ, कैलिफॉर्निया में सालाना औसतन 8 हज़ार बाल विवाह होते हैं।

Sonam|May 02, 2024, 02:46 AM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos