trendingVideos12022874
Videos

Corona New Variant: भारत में कोरोना के 'डर' की वापसी | JN.1 Variant

Corona Virus Update: साल खत्म होने को है. मगर कोरोना की मुसीबत है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. क्रिसमस और नए साल का सेलिब्रेशन सामने है. इसी बीच देश में कोरोना का नया सब वेरियंट JN.1 आ गया है. JN.1 वेरियंट 3 राज्यों तक फैल गया है. इसमें सबसे ज्यादा मामले गोवा के हैं. यहां 19 केस मिले. इसके साथ केरल और महाराष्ट्र में भी 1-1 मामला सामने आया. नया वेरियंट मिलने के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. अगर आप अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं तो इन आंकड़ों को देख लीजिए. देश में कोरोना के 358 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 2,669 हैं. यानी इतने लोग कोरोना का इलाज करा रहे हैं. हालंकि, एक्सपर्टस का अभी भी मानना है कि इस नए वेरियंट से कोई बड़ा खतरा नहीं. भारत में लगभग हर व्यक्ति को वैक्सीन लग चुकी है. ये वेरियंट ओमिक्रॉन की तरह ही है..लिहाजा इससे डरने की जरूरत नहीं है.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More