trendingNow11918552
Hindi News >>Explainer
Advertisement

Weight Loss Drink: इस एक ड्रिंक को पीने से कम होगी पेट की चर्बी, मिलेगी स्लिम बॉडी

Apple Cider Vinegar For Weight Loss: वजन कम करने के लिए हम कई तरह की तरकीब अपनाते हैं, लेकिन आज आपको एक ऐसे ड्रिंक के बारे में पता चलेगा जिससे पेट की चर्बी आसानी से पिघलाई जा सकती है.

Weight Loss Drink: इस एक ड्रिंक को पीने से कम होगी पेट की चर्बी, मिलेगी स्लिम बॉडी
Stop
Shariqul Hoda|Updated: Oct 17, 2023, 07:17 AM IST

Seb Ka Sirka Se Kam Hoga Vajan: सोशल मीडिया के दौर में ज्यादातर लोगों को स्लिम और फिट दिखने की चाहत होती है, लेकिन पेट और कमर की चर्बी कम करना आसान नहीं होता, इसके लिए स्ट्रिक्ट डाइट और हेवी वर्कआउट की जरूरत पड़ती है. आजकल की बिजी लाइफ में हर किसी के लिए जिम में घंटो पसीना बहाना मुमकिन नहीं होता, इसके अलावा ऑयली फूड खाने की आदत से काम और भी ज्यादा खराब हो जाता है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी ऐसी ड्रिंक है जिसे पीने से आसानी से वेट लूज किया जा सकता है और आप स्लिम हो सकते हैं.

सेब के सिरके की मदद से कम होगा वजन
हम बात कर रहे हैं सेब के सिरके की जिसे अंग्रेजी में एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) भी कहा जाता है. ये काफी हेल्दी ड्रिंक है जिसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. अगर इसे रेगुलर खाएंगे तो शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिंस, मिनरल्स एसिटिक, साइट्रिक और अमीनो एसिड मिलेगा. ये सिरका फैट बर्न करने में कारगर माना जाता है, लेकिन आपको इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए.

एप्पल साइडर विनेगर कैसे बर्न करता है फैट?
एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) की खास बात ये है कि इसमें कैलोरी काफी कम पाई जाती है, साथ ही ये अमिनो एसिड, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरा हुआ होता है. इसका सेवन करने से फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद मिलती है. ये डाइजेशन में मददगार है इसलिए ये वजन कम करने में भी हेल्प करता है. इसे पीने से विषाक्त पदार्ख शरीर से बाहर निकल जाते हैं. 
 

सेब के सिरके का सेवन कैसे करें?
सेब के सिरके के सेवन का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप जब सुबह उठें तो एक ग्लास गर्म पानी में 1 या 2 चम्मच सेब का सिरका मिला लें. इसके अलावा आप किसी भी मील से 30 मिनट पहले इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं. नियमित रूप से इस विधि को अपनाएंगे तो कुछ ही हफ्तों में इसका असर नजर आने लगेगा.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}