Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

सासू मां के साथ रिश्ते में बढ़ रही है कड़वाहट? रिलेशन को आसान बनाने के लिए ये टिप्स आएंगे काम

अगर आप ये टिप्स अपनाती हैं, तो आप अपनी सासू मां के साथ एक अच्छा रिश्ता बना सकती हैं. याद रखें, हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. धैर्य और समझदारी से आप किसी भी रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं. 

सासू मां के साथ रिश्ते में बढ़ रही है कड़वाहट? रिलेशन को आसान बनाने के लिए ये टिप्स आएंगे काम
Stop
Sharda singh|Updated: May 10, 2024, 05:27 PM IST

शादी के बाद हर लड़की को अपने परिवार से अलग होकर नए माहौल में रहने की आदत डालनी पड़ती है. कभी-कभी सासू मां के साथ संबंध अच्छे हो जाते हैं, तो कभी-कभी थोड़ी बहुत खटपट हो ही जाती है. लेकिन अगर ये खटपट ज्यादा बढ़ जाए और आपकी शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट घोलने लगे, तो उसे नजरअंदाज करना मुश्किल हो सकता है. तो आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप सासू मां के साथ अपने रिश्ते को सुधार सकती हैं:

धैर्य और संयम रखें 

गुस्से में या उल्टी बातें करने से रिश्ते और बिगड़ सकते हैं. जब भी आपकी सासू मां कुछ ऐसा कहें या करें जिससे आपको तकलीफ हो, तो शांत रहने की कोशिश करें. फिर आराम से अपनी बात को अपनी सास के सामने रखें. आप इसमें अपनी पति की मदद से भी ले सकती हैं.

सीमाएं तय करें 

हर रिश्ते की तरह, सास-बहू के रिश्ते में भी सीमाओं का होना जरूरी है. अपने साथी से बात करके तय करें कि आप अपनी जिंदगी को किस तरह से चलाना चाहते हैं. ये सीमाएं घर के कामों को बांटने से लेकर फैसले लेने तक किसी भी चीज के लिए हो सकती हैं. अपनी सासू मां को भी इन सीमाओं के बारे में सम्मानजनक तरीके से बताएं. 

बात करें 

ज्यादातर गलतफहमियां बातचीत न होने की वजह से पैदा होती हैं. अपनी सासू मां के साथ रोजमर्रा की बातचीत करें. उनके दिन के बारे में पूछें, उनकी पसंद-नापसंद जानने की कोशिश करें. आप उन्हें अपने शौक, अपनी ज़िंदगी के बारे में भी बता सकती हैं. इससे आप दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता बनेगा और आप एक-दूसरे को समझ पाएंगी. 

उनकी तारीफ करें 

हर किसी को अच्छा लगता है जब उसकी तारीफ की जाए. अगर आपकी सासू मां अच्छा खाना बनाती हैं या फिर उनकी कोई खास कला है, तो उनकी तारीफ जरूर करें. साथ ही उनकी मदद लें. उन्हें ये एहसास दिलाएं कि उनकी जिंदगी में आपकी जरूरत है.

खुद को समय दें 

रिश्ते बदलने में वक्त लगता है. ये ना सोचें कि रातों रात सब ठीक हो जाएगा. अगर आप ऊपर बताई गई टिप्स अपनाती हैं, तो धीरे-धीरे रिश्ते में सुधार जरूर आएगा. 

इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: इन 5 संकेतों से समझें, लव रिलेशन को शादी में बदलने का आ गया सही समय

{}{}