Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

क्या रिलेशनशिप में रोजाना बात करना जरूरी है? कॉल्स को लेकर कंप्लेन करने वाले कपल्स जान लें इसका जवाब

How Relationship Works: हर रिश्ता अलग होता है. इसलिये रोज बात जरूरी है या नहीं, ये आपसी तालमेल और समझ पर निर्भर करता है. लेकिन याद रखें, बातचीत रिश्ते को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती है.

क्या रिलेशनशिप में रोजाना बात करना जरूरी है? कॉल्स को लेकर कंप्लेन करने वाले कपल्स जान लें इसका जवाब
Stop
Sharda singh|Updated: May 27, 2024, 04:53 PM IST

रिश्ते में बातचीत प्यार और लगाव की नींव होती है. यह एक डोर होती है जो दो दिलों को आपस में जोड़ती है और जोड़े रखना का काम करती है. इसलिए बात करना जरूरी है. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या रिश्ते में रोज बात करना जरूरी है? इसका जवाब है- जरूरी नहीं, लेकिन फायदेमंद जरूर है.

आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर किसी के पास समय की कमी होती है. ऐसे में रोज लंबी बातचीत कर पाना मुश्किल हो सकता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रिश्ते में बातचीत ही न हो.

पार्टनर के बीच बात होना क्यों जरूरी?

हर रोज घंटों फोन पर बात करने से ज्यादा जरूरी है कि आप बात क्या और किस तरह से कर रहे हैं. यदि आप अपने पार्टनर से जिंदगी में क्या चल रहा है, कैसा महसूस कर रहे हैं, इन बातों को शेयर कर पा रहे हैं तो इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा. लेकिन यदि आप सिर्फ झगड़ा करते हैं तो रोज बात करने का कोई मतलब नहीं है.

इसे भी पढ़ें- इन चीजों को साथ में करने से मजबूत होता है पति-पत्नी का रिश्ता, रिश्ते में आ रही दूरी तो तुरंत कर लें ट्राई

हर कपल के लिए अलग है बात करनी जरूरत

हर किसी की अपनी पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन स्टाइल होती है. कुछ कपल्स को रोजाना छोटी-छोटी बातें शेयर करना पसंद होता है, वहीं कुछ को हफ्ते में एक बार डीप बातचीत ज्यादा पसंद आती है. दोनों ही तरीके रिश्ते के लिए अच्छे हो सकते हैं, जरूरी है कि दोनों पार्टनर इसमें कंफर्टेबल हो.

इन बातों को याद रखना जरूरी

बात करना रिलेशनशिप के लिए जरूरी है लेकिन इतना ही काफी नहीं. ध्यान रखें कि आप बातचीत के दौरान एक-दूसरे कहीं और बिजी ना हो. जैसे- फोन पर बात करते समय टीवी न देखें या दूसरे काम में न करें. इसके अलावा किसी भी तरह की गलतफहमी होने पर बातचीत को टालें नहीं, बल्कि शांत दिमाग से उस पर बात करें.

{}{}