PHOTOS

सुबह के ब्रेकफास्ट में बनाएं ये झटपट सा टेस्टी नाश्ता, सेहत को रखेगा एकदम हेल्दी

दिन की शुरूआत अगर टेस्टी नाश्ते से हो जाए,तो पूरा अच्छे से निकाल जाता है. सुबह पेटभर कर हेल्दी नाश्ता बेहद ही जरूरी है. अगर आप सुबह के समय ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं तो आपको शरीर में कई बीमारियां देखने को मिलती है. आपको ऐसा ब्रेकफास्ट करना चाहिए, जो आपको हेल्दी रखें और टेस्टी भी होगा. आप भी अपने घर पर आसानी से कुछ रेसिपी को घर पर बना सकते हैं.

Advertisement
1/5
पोहा
पोहा

अगर सुबह के समय टेस्टी नाश्ता खाएं तो दिनभर अच्छे से निकाल जाता है. हम आसानी से बिना किसी झंझट के पोहा नाश्ते में बना सकते हैं. ये बड़े ही आसानी से भी बन जाता है. ये हेल्दी भी रहता है.

2/5
उपमा
उपमा

उपमा को भी आप जल्दी से फटाफट बना सकते हैं.  खाने में भी बहुत लजीज लगेगा. अपनी पसंद की सब्जियां डालकर आप इसे बना सकते हैं.

 

3/5
सैंडविच
सैंडविच

सैंडविच बहुत से लोगों को खूब पसंद आता है. यह चंद मिनटों में आसानी से भी आप बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए आपको खूब सारी सब्जियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

 

4/5
ढोकला
ढोकला

ढोकला भी आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. यह गुजरात की परंपरिक डिश है, जो काफी लोगों को खाना बेहद ही पसंद होता है.

5/5
जवे
जवे

जवे भी आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. आप अपनी मनचाही सब्जी डालकर भी इसे और ज्यादा स्वाद से भरा बना सकते हैं.