PHOTOS

हर किसी को पता होने चाहिए Bargaining के ये 5 स्मार्ट Tricks, सस्ते में हो जाएगी शॉपिंग

हम कहीं शॉपिंग करने जाते है तो मोल भाव जरूर करते है. आखिर सस्ते दाम में शॉपिंग कौन नहीं करना चाहेगा! कई बार ऐसा होता है कि लोग खासकर लड़के बार्गेनिंग नहीं कर पाते और इसी बात का फायदा उठा लेता है दुकानदार और आपकी शॉपिंग महंगी हो जाती है.

Advertisement
1/5
कई दुकानों और स्टालों पर जाएं
कई दुकानों और स्टालों पर जाएं

शॉपिंग करते वक्त एक जगह ही न टिके रहे. मार्किट में लगी कई दुकानों और स्टालों में जाकर प्रोडक्ट और उनके दाम की जांच करें. 

2/5
थोड़ा झूठ भी बोलें
थोड़ा झूठ भी बोलें

शॉपिंग करते वक्त दुकानदार आपको अपनी बातों से लुभाता है. ऐसे में आप थोड़ा झूठ भी बूल सकते हैं जैसे ऐ कपड़ा तो वह इतने रुपये में मिल रहा था और आप महंगा दे रहे है.

 

3/5
डिफेक्ट ढूढें
डिफेक्ट ढूढें

स्ट्रीट शॉपिंग और स्टाल्स में रखी हुई चीजों का डिजाइन अलग ही होता है. जैसे प्रोडक्ट में कई ऐसे पैटर्न बने होते है जिन्हे आप डिफेक्ट बता सकते हैं. बटन का ढीला होना कलर पैटर्न में अंतर.

 

4/5
एक्सप्रेशन न्यूट्रल रखें
एक्सप्रेशन न्यूट्रल रखें

दुकानदार आपके एक्सप्रेशन पर बहुत ध्यान देता है. कभी भी शॉपिंग करते समय अपना एक्सप्रेशन एकदम ही नार्मल रखें.

 

5/5
कीमत का आधा दाम बताएं
कीमत का आधा दाम बताएं

अक्सर सड़क पे लगी दुकानों में जानबूझकर ज्यादा दाम बताया जाता है जिसे बार्गेनिंग के वक्त काम कराया जाता है. ऐसे में आपको दुकानदार द्वारा बताए गए कीमत का आधा दाम ही बताना चाहिए.

डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है.