Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Papaya Bad Combination: कहीं आप भी पपीते के साथ तो नहीं खाते ये 4 चीजें? पेट से लेकर त्वचा तक को हो सकता है नुकसान

Papaya Bad Combination List: पपीते के साथ कुछ चीजों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा न करने पर उल्टी, दस्त, कब्ज समेत कई बीमारियां आपको घेर सकती हैं. 

Papaya Bad Combination: कहीं आप भी पपीते के साथ तो नहीं खाते ये 4 चीजें? पेट से लेकर त्वचा तक को हो सकता है नुकसान
Stop
Devinder Kumar|Updated: Oct 27, 2023, 11:18 PM IST

What not to eat with Papaya: पपीता खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. जब भी कोई बीमार होता है तो डॉक्टर रोजाना पपीते के सेवन की ही सलाह देते हैं. इससे न केवल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि यह वजन को कंट्रोल करने में भी फायदेमंद होता है. पपीते के सेवन से पाचन शक्ति भी बेहतर होती है. लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि पपीता खाने के बाद कुछ चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना अस्पताल पहुंचते देर नहीं लगेगी. आइए आज हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पपीते के बाद बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. 

पपीते के बाद किन चीजों को नहीं खाना चाहिए

पपीता के बाद दूध का सेवन (Papaya And Milk Combination)

आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक पपीते (Papaya Bad Combination) के बाद भूलकर भी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से डायरिया होने और कब्ज की दिक्कत हो सकती है. इन दोनों चीजों का एक साथ सेवन करने से पेट में सूजन, मरोड़ और दर्द की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है. अगर आपको दोनों चीजें पीने का मन भी हो तो कोशिश करें कि उनके सेवन के बीच कम से कम पौने घंटे का गैप जरूर हो. 

पपीता के साथ दही खाना (Papaya And Curd)

पपीते (Papaya Bad Combination) के साथ दही खाना भी काफी नुकसानदायक माना जाता है. आर्युवेद में कहा गया है कि दही की तासीर ठंडी और पपीते की गरम होती है. ऐसे में दोनों का एक साथ सेवन करने से शरीर को अपच की दिक्कत झेलनी पड़ सकती है. साथ ही इससे सिरदर्द, जुकाम और नाक बहने की समस्या भी हो सकती है. लिहाजा कोशिश करें कि दोनों को एक साथ भूलकर भी न खाएं. 

पपीता और संतरे को खाना (Papaya And Orange)

पपीते (Papaya Bad Combination) और संतरे का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता. इन दोनों को गलती से भी एकसाथ नहीं खाना चाहिए. इसकी वजह ये है कि पपीता एक मीठा फल है, जबकि संतरा खट्टा होता है. दोनों की विपरीत स्वभाव होने की वजह से उनके सेवन से शरीर में टॉक्सिंस बनने शुरू हो जाते हैं. जिससे दस्त, कब्ज और पेट दर्द की दिक्कत हो सकती है. 

पपीता और नींबू का सेवन (Papaya And Lemon Combination)

पपीते (Papaya Bad Combination) और नींबू को भी एक साथ खाने से बचना चाहिए. आयुर्वेद के मुताबिक दोनों का एक साथ सेवन सेहत के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. इससे व्यक्ति को एनीमिया की तकलीफ हो सकती है. जिससे पेट में दर्द, मरोड़, ऐंठन और पाचन से जुड़ी समस्याएं गहरा सकती हैं. आपको इन्हें एक साथ खाने से बचना चाहिए. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

{}{}