trendingNow11546952
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

How To Make Pink Tea: स्ट्रेस का इलाज करती है कश्मीरी पिंक टी, पेट की ब्लोटिंग को भी दूर भगाएं

Cooking Tips: आज हम आपके लिए कश्मीर की स्पेशल पिंक टी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इसके सेवन से आपके शरीर को गर्माहट प्रदान होती है.  

How To Make Pink Tea: स्ट्रेस का इलाज करती है कश्मीरी पिंक टी, पेट की ब्लोटिंग को भी दूर भगाएं
Stop
Zee News Desk|Updated: Jan 27, 2023, 08:30 PM IST

How To Make Pink Tea: गुलाबी चाय कश्मीर का एक फेमस पेय पदार्थ है. पिंक टी को लौंग, इलाइची, बेकिंग सोडा और कई तरह के ड्राय फ्रूट्स की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए इसके सेवन  से आपके शरीर को ढेरों फायदे प्राप्त होते हैं. गुलाबी चाय को पीने से आप पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे- जलन, एसिडिटी और ब्लोटिंग से बचे रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कश्मीर की स्पेशल पिंक टी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं.

इसके सेवन से आपके शरीर को गर्माहट प्रदान होती है. इसके साथ ही इससे आप स्ट्रेस से भी दूर रहते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Pink Tea) पिंक टी को बनाने की विधि....

पिंक टी बनाने की आवश्यक सामग्री-

800 मिली पानी
आधा टीस्पून लौंग
3 इलायची
300 मिली मिल्क
डेढ़ टेबलस्पून शुगर
1 टेबलस्पून पिस्ता
1 टेबलस्पून ग्रीन टी
1 चौथाई टेबल स्पून बेकिंग सोडा
1 चक्र फल
2 केसर
2 बादाम
चुटकी भर गुलाबी रंग

पिंक टी कैसे बनाएं? (How To Make Pink Tea)
 

पिंक चाय बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में पानी लें.
फिर आप इसमें इलायची, लौंग और ग्रीन टी आदि डालकर उबाल लें.
इसके बाद आप इसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
फिर जब ये अच्छी तरह से पक जाए तो आप गैस बंद कर दें.
इसके बाद आप एक दूसरे पैन में दूध और चीनी डालें.
फिर आप इस मिक्चर को अच्छी तरह से गाढ़ा होने तक पकाएं और गैस बंद कर दें.
इसके बाद आप दूध के मिक्चर को एक प्याले में आधा डाल दें.
फिर आप प्यालें में ऊपर से पहले बनाई गई चाय डाल दें.
अब आपकी स्वादिष्ट पिंक टी बनकर तैयार हो चुकी है.
फिर आप इसके ऊपर आइस क्यूब और पिस्ता डालें और गर्मागर्म सर्व करें। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}