trendingNow12291689
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

आंखों के काले घेरों को छुपाने का आसान तरीका, मेकअप करते वक्त इन ट्रिक्स को करें फॉलो

Dark Circles Makeover: आंखों के नीचे डार्क सर्कल से चेहरे का नूर कम हो गया है तो मेकअप करते वक्त यहां बताए गए ट्रिक्स को फॉलो करके देखें.  

आंखों के काले घेरों को छुपाने का आसान तरीका, मेकअप करते वक्त इन ट्रिक्स को करें फॉलो
Stop
Sharda singh|Updated: Jun 13, 2024, 04:49 PM IST

आंखों के नीचे काले घेरे होना एक आम समस्या है. ये थकान, तनाव, या फिर गलत लाइफस्टाइल के कारण हो सकते हैं. हालांकि, काले घेरों को पूरी तरह से खत्म करना एक लंबा प्रोसेस होता है. लेकिन, कुछ मिनटों में आप इन्हें मेकअप की मदद से छुपा जरूर सकते हैं. ये कैसे होगा यहां हम आपको बता रहे हैं.

आपके लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है-

सबसे अच्छा तरीका आपकी त्वचा के रंग और काले घेरों के प्रकार पर निर्भर करता है.

हल्के काले घेरे
अगर आपके काले घेरे हल्के हैं, तो आप सिर्फ कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंसीलर चुनते समय अपनी त्वचा के रंग से एक शेड हल्का शेड चुनें.

गहरे काले घेरे
गहरे काले घेरों के लिए, कंसीलर से पहले कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें. पीच कलर करेक्टर काले घेरों के नीले या बैंगनी रंग को बेअसर करने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें- आंखों के नीचे बढ़ रहा काले घेरे का दायरा, एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स करें फॉलो 2 हफ्ते में दिखने लगेगा असर

कंसीलर लगाने का तरीका

1. सबसे पहले आंखों के नीचे की त्वचा को हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं.
2. पीच कलर करेक्टर (अगर जरूरी हो) को आंखों के नीचे उल्टे अल्पविराम (,) के आकार में लगाएं और धीरे से ब्लेंड करें.
3. अपनी त्वचा के रंग से मेल खाते कंसीलर को उल्टे अल्पविराम के आकार में लगाएं और फिर उसे स्पंज या ब्रश से धीरे से थपथपाते हुए ब्लेंड करें.
4. अगर जरूरत हो तो थोड़ा सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाकर सेट करें.

ये टिप्स भी काम के

अच्छे ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल करें जो कंसीलर को आसानी से ब्लेंड करने में मदद करें. बहुत ज्यादा कंसीलर लगाने से बचें, नहीं तो ये झुर्रियों में जम जाएगा. इसके अलावा हर दिन अच्छी नींद लें, भरपूर पानी पिएं, और हेल्दी खानपान अपनाएं. इससे भी काले घेरों को कम करने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

Read More
{}{}