trendingNow11632456
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

How To Make Wax At Home: किचन में मौजूद चीजों से बनाएं होममेड वैक्स, नहीं करने पड़ेंगे पार्लर में जाकर हजारों रुपए खर्च

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए होममेड वैक्स बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस वैक्स को आप चीनी, नींबू के रस, पानी और थोड़े से नमक की मदद से तैयार किया जाता है जोकि आपकी स्किन को हेल्दी बनने में मदद करती है.

How To Make Wax At Home: किचन में मौजूद चीजों से बनाएं होममेड वैक्स, नहीं करने पड़ेंगे पार्लर में जाकर हजारों रुपए खर्च
Stop
Pooja Attri|Updated: Mar 30, 2023, 12:27 PM IST

How To Make Wax At Home: हर किसी की बॉडी पर अनचाहे बाल होते हैं जोकि देखने में काफी भद्दे दिखते हैं. इसलिए शरीर के इन इनवॉंटिड बालों को हटाने के लिए लोग वैक्सिंग का सहारा लेते हैं. इसलिए आपको बाजार में वैक्स की कई वैराइटीज आसानी से मिल जाती है. लेकिन बाजार की वैक्स मिलावटी और कई केमिकल से भरपूर होती है. ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर मौजूद चीजों से भी वैक्स बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए होममेड वैक्स बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस वैक्स को आप चीनी, नींबू के रस, पानी और थोड़े से नमक की मदद से तैयार किया जाता है जोकि आपकी स्किन को हेल्दी बनने में मदद करती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Wax At Home) होममेड वैक्स कैसे बनाएं....

होममेड वैक्स बनाने की आवश्यक सामग्री-

ग्रैनुलेटेड चीनी 2 कप 
नींबू का रस 1/4 
पानी 2 चम्मच 
नमक 1 चम्मच 

हिना खान का वर्कआउट वीडियो अलाया एफ का जिम वीडियो
दिशा पाटनी का वर्कआउट वीडियो अन्वेषी जैन का बोल्ड वर्कआउट वीडियो
मलाइका अरोड़ा का योग वीडियो शिल्पा शेट्टी फिटनेस टिप्स
नोरा फतेही के टोन बॉडी का राज उर्फी जावेद का सेक्सी लुक
सोफिया अंसारी का वर्कआउट रूटीन करिश्मा तन्ना के फिटनेस का राज

होममेड वैक्स कैसे बनाएं? (How To Make Wax At Home) 

होममेड वैक्स बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इस पैन में सारी चीजों को एक साथ डालें.
इसके बाद आप इसको धीमी आंच पर अच्छी तरह से उबलने दें.
फिर आप एक चम्मच की मदद से चलाते हुए इसको शहद की तरह दिखने तक पकाएं. 
इसके बाद जब ये पक जाए तो आप इसको एक कंटेनर में ट्रांसफर कर दें. 
फिर आप तैयार वैक्स को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
इस वैक्स को आप एक हार्ड वैक्स के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

होममेड वैक्स कैसे करें इस्तेमाल? (How To Do Wax At Home)

होममेड वैक्स को लगाने से पहले अपने हाथ या पैर पर पाउडर लगाएं.
फिर आप वैक्स नाइफ की सहायता से वैक्स की लेयर लगाएं. 
इसके बाद आप वैक्स स्ट्रीप्स को चिपकाकर बालों की डायरेक्शन में खींचें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}