trendingNow11728168
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Summer Drink: गर्मियों में लू लगने से बचाती है शुगरकेन ड्रिंक, पेट की गर्मी निकल जाती है बाहर

Healthy Drink: आज हम आपके लिए शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. शुगरकेन-मिंट मोइतो ड्रिंक स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपको इंस्टेंट एनर्जी भी प्रदान करती है, तो चलिए जानते हैं शुगरकेन-मिंट मोइतो कैसे बनाएं.  

Summer Drink: गर्मियों में लू लगने से बचाती है शुगरकेन ड्रिंक, पेट की गर्मी निकल जाती है बाहर
Stop
Pooja Attri|Updated: Jun 07, 2023, 06:08 PM IST

How To Make Sugarcane-Mint Mojito: गर्मियां आते ही बाजार में आपको गन्ने का जूस मिलने लगता है. गन्ने का जूस विटामिन-सी, ग्लूकोज और इलेक्ट्रोलाइट्स और कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इसलिए गर्मियों में गन्ने का जूस पीने आपको तुरंत ठंडक का एहसास होता है. वहीं इसके सेवन से आपके पेट की गर्मी निकल जाती है जिससे आप गर्मियो में लू से बचे रहते हैं. इसलिए आजतक आपने गन्ने का जूस तो खूब पिया होगा. लेकिन क्या कभी आपने शुगरकेन-मिंट मोइतो ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. शुगरकेन-मिंट मोइतो ड्रिंक स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपको इंस्टेंट एनर्जी भी प्रदान करती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Sugarcane-Mint Mojito) शुगरकेन-मिंट मोइतो कैसे बनाएं.....

शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने की आवश्यक सामग्री-
शुगरकेन जूस 1 कप 
नींबू का रस 1 
सोडा 1/2 
काला नमक स्वादानुसार 
पत्तियां पुदीना 2-3 

शुगरकेन-मिंट मोइतो कैसे बनाएं? (How To Make Sugarcane-Mint Mojito) 
शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने के लिए आप सबसे पहले एक गिलास लें.
फिर आप पुदीना पत्ती को लेकर अच्छी तरह से कूट लें. 
इसके बाद आप गिलास में नींबू का रस, काला नमक और कुटी पुदीना पत्ती डालें.
फिर आप इसमें सोडा और शुगरकेन जूस डालें.
अब आपका ठंडा-ठंडा शुगरकेन-मिंट मोइतो बनकर तैयार हो चुका है.
इसके बाद आप गिलास को नींबू की स्लाइस से गार्निश करके ड्रिंक को सर्व करें. 

गन्ने का जूस पीने के चमत्कारी लाभ (Benefits Of Sugarcane Juice)
गन्ने का जूस पीने से आपको तुरंत एनर्जी का एहसास होता है.
गन्ने का जूस लिवर हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
गन्ने का जूस पीने से आपका पाचन बेहतर बना रहता है. 
गन्ने का जूस कैंसर से लड़ने में मदद करता है. 
गन्ने का जूस डायबिटीज पेशेंट के लिए उपयोगी होता है.
गन्ने का जूस हड्डियों और दांतों को मजबूती प्रदान करता है. 
गन्ने का जूस चेहरे के पिंपल्स और एक्ने के लिए लाभकारी होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}