trendingNow11583367
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Oily Skin Treatment: ग्रीसी या चिपचिपी स्किन के लिए घर पर बनाएं गुलाब की पत्तियों से एस्ट्रिंजेंट

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए गुलाब की पत्तियों की मदद से रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप चिपचिपी और ग्रीसी स्किन से परेशान रहते हैं तो रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. 

Oily Skin Treatment: ग्रीसी या चिपचिपी स्किन के लिए घर पर बनाएं गुलाब की पत्तियों से एस्ट्रिंजेंट
Stop
Pooja Attri|Updated: Feb 23, 2023, 12:43 PM IST

How To Make Rose Leaves Astringent: लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब की महक आपकी स्ट्रेस को रिलीज करने में भी सहायक होती है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए रोज़ पेटल्स स्क्रब लेकर आए हैं. इससे आप तनाव के दौरान बाथ लेते हैं तो आपकी पूरी टेंशन खत्म हो जाती है. साथ ही इससे आप तरोताजा महसूस करते हैं. वहीं गुलाब की पत्तियां भी स्किन को सॉफ्ट और गलोइंग बनाने में मददगार साबित होती है.

ऐसे में आज हम आपके लिए गुलाब की पत्तियों की मदद से रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप चिपचिपी और ग्रीसी स्किन से परेशान रहते हैं तो रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसको आप आसानी से चेहरे पर अप्लाई करके ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Rose Leaves Astringent) रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट कैसे बनाएं.....

रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट बनाने की आवश्यक सामग्री-

डिस्टिल्ड वाटर एक कप 
गुलाब की पत्तियां थोड़ी सी 

रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट कैसे बनाएं? (How To Make Rose Leaves Astringent) 

रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमें पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें और गैस को बंद करें.
इसके बाद आप पानी को गुलाब की पंखुड़ियों को धीरे-धीरे से इसके ऊपर डालें. 
फिर आप इसको लगभग 30 मिनट तक ऐसे ही रखा छोड़ दें.  
इसके बाद आप इस पानी को छानकर पंखुड़ियों को अलग कर दें.
फिर आप तैयार पानी के मिक्चर को एक बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें.
अब आपका रोज लीव्स एस्ट्रिंजेंट बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इसको फेस पर लगाने से पहले धोकर पोंछ लें.
इसके बाद आप पानी को एक कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}