trendingNow11765630
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Hair Care Tips: बालों में नहाने से आधा घंटा पहले लगाएं ये 3 चीजें, महंगा कंडीशनर भी हो जाएगा फेल

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए हेयर कंडीशनर बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये कंडीशनर किचन में मौजूद चीजों की मदद से तैयार किया जाता है जोकि आपके बालों को डीप नरिश करती हैं जिससे आपके बाल मजबूत, सॉफ्ट और चमकदार बनते हैं.  

Hair Care Tips: बालों में नहाने से आधा घंटा पहले लगाएं ये 3 चीजें, महंगा कंडीशनर भी हो जाएगा फेल
Stop
Pooja Attri|Updated: Jul 04, 2023, 03:48 PM IST

Natural Way to Condition Your Hair: मौसम में बदलाव के साथ ही आपको बाल झड़ने की समस्या परेशान कर देती है. फिर आप इस समस्या को दूर करने के लिए मंहगे-महंगे शैंपू, हेयर मास्क या ट्रीटमेंट्स तक कराते हैं. लेकिन ये सारे तरीके महंंगे होने के साथ-साथ केमिकल से भरपूर भी होते हैं जोकि आपके बालों पर कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हेयर कंडीशनर बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये कंडीशनर किचन में मौजूद चीजों जैसे- दही, सरसों के तेल और नींबू के रस की मदद से तैयार किया जाता है. ये तीनों चीजें कई ऐसे गुणों से भरपूर होती हैं जोकि आपके बालों को डीप नरिश करती हैं जिससे आपके बाल मजबूत, सॉफ्ट और चमकदार बनते हैं, तो चलिए जानते हैं (Natural Way to Condition Your Hair) होममेड हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं......

होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए सामग्री-
दही
सरसों का तेल दो चम्मच 
नींबू का रस एक या आधा चम्मच

होममेड हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं? (How to make Hair Conditioner At Home) 
होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें दही, दो चम्मच सरसों का तेल और एक या आधा चम्मच नींबू का रस डालें.
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से फेंटते हुए सॉफ्ट क्रीमी पेस्ट बना लें.
अब आपका होममेड हेयर कंडीशनर बनकर तैयार हो चुका है. 

होममेड हेयर कंडीशनर कैसे इस्तेमाल करें? (How to apply Hair Conditioner At Home) 
होममेड हेयर कंडीशनर को लगाने से पहले अपने बालों में कंघी करके सुलझा लें. 
फिर आप तैयार पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर लेंथ में भी अच्छी तरह से लगा लें. 
इसके बाद आप बालों को या तो अच्छी तरह से बांध लें या कैप से कवर कर लें. 
फिर आप इस पेस्ट को बालों में कम से कम आधे से 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें. 
इसके बाद आप बालों को पहले पानी और बाद में माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}