trendingNow11756384
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Cough-Cold: मिनटों में पाना चाहते हैं खांसी-जुकाम से छुटकारा, तो तुरंत बनाकर पी लें ये हर्बल ड्रिंक

Healthy Drink: आज हम आपके लिए अदरक का काढ़ा बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस काढ़े को आसानी से बनाकर आप खांसी और जुकाम जैसी मौसमी समस्याओं से बचे रह सकते हैं. इतना ही नहीं इसके सेवन से आपको पेट दर्द और मसल्स पेन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

Cough-Cold: मिनटों में पाना चाहते हैं खांसी-जुकाम से छुटकारा, तो तुरंत बनाकर पी लें ये हर्बल ड्रिंक
Stop
Pooja Attri|Updated: Jun 27, 2023, 03:17 PM IST

How To Make Adrak Ka Kadha: आज के समय में मौसम इतनी तेजी से बदल रहा है कि कब धूप निकल रही है और कब बारिश हो रही है. वहीं गर्मी से आकर तुरंत ठंडा पानी पीने और एसी से निकलकर सीधे धूप में जाने से आपकी सेहत बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसी के चलते आप कई बार सर्दी, खांसी, जुखाम या बुखार की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में अदरक का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसलिए आज हम आपके लिए अदरक का काढ़ा बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस काढ़े को आसानी से बनाकर आप खांसी और जुकाम जैसी मौसमी समस्याओं से बचे रह सकते हैं. इतना ही नहीं इसके सेवन से आपको पेट दर्द और मसल्स पेन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Adrak Ka Kadha) अदरक का काढ़ा कैसे बनाएं.....

अदरक का काढ़ा बनाने के लिए सामग्री-
2 गिलास पानी
आधा चम्मच सौंठ पाउडर
काली मिर्च आधा छोटा चम्मच  
सेंधा नमक चुटकीभर 

अदरक का काढ़ा कैसे बनाएं? (How To Make Adrak Ka Kadha) 
अदरक का काढ़ा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमें 2 गिलास पानी और आधा चम्मच सौंठ पाउडर डालें.
इसके साथ ही आप इसमें आधा छोटा चम्मच काली मिर्च और चुटकीभर सेंधा नमक डालें.
इसके बाद आप इसको हल्की आंच पर आधा होने तक उबाल लें.
फिर आप तैयार काढ़े को एक कप में छानकर निकालकर पीएं.
अगर आप इस काढ़े को दिन में 2 बार पीते हैं तो इससे खांसी-जुखाम में राहत मिलती है.

अदरक काढ़े के फायदे (Benefits Of Adrak Kadha)
इस काढ़े से आपको सर्दी-जुखाम में आराम मिलता है.
इससे आपके पेट की सेहत दुरुस्त बनी रहती है.
इसके सेवन से आपको मसल्स पेन में राहत प्रदान होती है.
सिर दर्द के लिए ये एक रामबाण औषधि की तरह काम करता है.
अदरक का काढ़ा बुखार में बढ़ते तामपमान को घटाने में मदद करता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}