trendingNow11720075
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Skin Tanning: तपती धूप में घूमने के कारण त्वचा हो गई टैन? जानिए वापस कैसे लाएं निखार

Sun Tanning Removing Tips: कई लोग समंदर किनारे छुट्टियां मनाने का शौक रखते हैं, लेकिन तेज धूप की वजह से स्किन की टैनिंग (Skin Tanning) हो जाती है. आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर फिर से निखार पा सकते हैं.

Skin Tanning: तपती धूप में घूमने के कारण त्वचा हो गई टैन? जानिए वापस कैसे लाएं निखार
Stop
Updated: Jun 01, 2023, 12:40 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में जब आप सूर्य के संपर्क में ज्यादा आते हैं तो स्किन को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है. सूर्य की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को डेमिज कर सकती हैं. साथ ही सांवलापन दिखने लगता है. इनमें सबसे बड़ी समस्या टैनिंग की है, जिससे ज्यादातर लोगों को दो चार होना पड़ता है. अक्सर आपने देखा होगा कि जो लोग समंदर किनारे हॉलीडे मनाने जाते हैं उन्हें इस परेशानी से दो चार होना पड़ता है. स्किन की टैनिंग (Skin Tanning) हटाने के लिए आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाए होममेड फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

स्किन की टैनिंग हटाने के 5 तरीके

1. मिल्क पाउडर, नींबू का रस और शहद 

शहद, मिल्क पाउडर और नींबू के रस को बराबर मात्रा में लें. 
सभी को मिलाकर एक समान पेस्ट बना लें. 
इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को ताजे पानी से धो लें. 
आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. टमाटर का फेस पैक

एक टमाटर लेकर उसका पेस्ट बना लें. 
इसे छान लें और बचा हुए गूदे को चेहरे पर लगाएं. 
इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को पानी से धो लें और मॉइस्चराइज करें. 
सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 
टैन हटाने के लिए टमाटर एक बहुत ही अच्छी सामग्री है.

3. बेसन, दही और हल्दी

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में बड़ा चम्मच बेसन लें. 
अब एक चम्मच दही लें. एक चुटकी हल्दी लें. 
इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को धोकर मॉइस्चराइज करें. 
आप सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ये फेस पैक टैन को हटाने के लिए प्रभावी रूप से काम करता है.

4. एलोवेरा, हल्दी और शहद 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक पत्ते से एलोवेरा जेल लें. 
इसमें हल्दी डालें और इसे मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
इसे त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें. 
सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

5. कॉफी, दही और हल्दी 

इसके लिए एक चम्मच कॉफी लें, एक चम्मच हल्दी लें.
स्थिरता बनाए रखने के लिए पर्याप्त दही लें.
इन सभी सामग्री को मिलाकर एक पेस्ट बना लें.
इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें.
इसके बाद त्वचा को धोकर मॉइस्चराइज करें.
आप सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

5 घंटे से कम सोना कितना खतरनाक?  Diabetes में नारियल पानी पीना चाहिए या नहीं?
Read More
{}{}