trendingNow11860510
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Fibre Rich Foods खाकर कमजोर नसों में आएगी जान, दूर होगा Heart Attack का रिस्क

Foods for Blood Vessels: एक सेहतमंद शरीर के लिए हमारे ब्लड वेसेल्स का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है, वरना सेहत के लिए खतरा पैदा हो सकता है, इसलिए कुछ हेल्दी हैबिट्स को जरूर अपनाना चाहिए.

Fibre Rich Foods खाकर कमजोर नसों में आएगी जान, दूर होगा Heart Attack का रिस्क
Stop
Shariqul Hoda|Updated: Sep 08, 2023, 02:49 PM IST

How To Make Blood Vessels Healthier: हमारी बॉडी में कई तरह के ब्लड वेसेल्स होते हैं. ये नसें खून को दिल से लेकर शरीर के कोने-कोने में पहुंचाने का काम करती है. अगर आपको सेहतमंद रहना है तो अपनी धमनियों को स्वस्थ्य रखना ही होगा. हमारी नसें नर्म और लचीली होनी चाहिए जिससे ब्लड फ्लो आसानी से हो सके. अगर आप चाहते हैं कि आपके शरीर में मौजूद नसें कमजोर न हो, लो इसके लिए खुद बातों का ख्याल रखना होगा.

कमजोर नसों से होता है हार्ट अटैक

अगर नसों के सेहत पर ध्यान नहीं दिया गया तो इनमें गंदगी जमा हो सकती है जिससे इनके कमजोर और अस्वस्थ होने का खतरा बढ़ सकता है. कई बार नसों के मोटे या सख्त होने से हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक (Stroke) का जोखिम बढ़ सकता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नसों और रक्त वाहिकाओं को स्वस्थ रखने के लिए आपको फिजिकल रूप से एक्टिव रहना चाहिए. साथ ही एक हेल्दी डाइट फॉलो करनी चाहिए.

नसों को मजबूत बनाने वाले फूड्स

1. फाइबर रिच फूड्स खाएं

फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल में सुधार करने में मदद मिल सकती है, कोलेस्ट्रॉल धमनियों से खराब होने का सबसे बड़ा कारण है. आप अपने भोजन में रिफाइंड की जगह साबुत अनाज चुनें और नमकीन चिप्स या मीठी कैंडी के बजाय फलों और सब्जियों को ज्यादा खाएं .

2. हरे पत्तेदार साग का सेवन करें

हरे पत्तेदार साग खून की नसों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आप अपने खाने में अलग-अलग रंग के फल-सब्जियां शामिल करके नसों की सेहत को बेहतर कर सकते हैं. साग में बायोफ्लेवोनोइड्स फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है. इसके साथ ही इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो नसों को मजबूत बनाता है. 

3. लाल मिर्च और हल्दी का सेवन

नसों को मजबूत बनाने में मसाले भी आपकी मदद कर सकते हैं. हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो धमनियों को सख्त होने से रोकने में मदद करता है. वहीं लाल मिर्च सर्कुलेशन को एक्साइट करती है और आपके रक्त प्रवाह को बनाए रखने और स्वस्थ परिसंचरण में मदद करती है. 

4. कम मात्रा में खाएं नमक

अगर आप नसों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो सोडियम की मात्रा कम कर दें. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नसों की सेहत को बनाए रखने के लिए खाने में सोडियम के लेवल को कंट्रोल करना जरूरी है. इसके लिए आप प्रोसेस्ड या पहले से पैक किए गए भोजन से बचें, क्योंकि इनमें सोडियम ज्यादा होता है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि डिब्बाबंद या पैकेज्ड फूड खरीदने से पहले उसमें सोडियम की मात्रा की जांच कर लें. 

5. पानी का सेवन

हेल्दी रहने के लिए पानी बेहद जरूरी है. शरीर में तकरीबन 93% पानी होता है. आपको नसों के स्वस्थ रखने के लिए एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए. इससे आपके शरीर को ज्यादा समय तक काम नहीं करना पड़ेगा.

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Read More
{}{}