trendingNow12427321
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

रोजाना एक गिलास 100% फ्रेस जूस पीना फायदेमंद या नुकसानदेह? बच्चे और बड़े दोनों जान लें ये जरूर बात

रोजाना एक गिलास 100% फ्रेस जूस पीना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसमें कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं. चाहे बच्चे हों या बड़े, फ्रेस जूस पीने के फायदे और नुकसान दोनों को ध्यान में रखना चाहिए.

रोजाना एक गिलास 100% फ्रेस जूस पीना फायदेमंद या नुकसानदेह? बच्चे और बड़े दोनों जान लें ये जरूर बात
Stop
Shivendra Singh|Updated: Sep 12, 2024, 08:11 PM IST

रोजाना एक गिलास 100% फ्रेस जूस पीना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसमें कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं. चाहे बच्चे हों या बड़े, फ्रेस जूस पीने के फायदे और नुकसान दोनों को ध्यान में रखना चाहिए. जूस से मिलने वाले विटामिन और मिनरल्स हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं, लेकिन इसके ज्यादा सेवन से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं.

आइए विस्तार में जानते हैं कि रोजाना एक गिलास 100% फ्रेस जूस पीना फायदेमंद है या नुकसानदेह.

100% फ्रेस जूस के फायदे

विटामिन और मिनरल्स का बेहतरीन सोर्स: 100% फ्रेस जूस विटामिन-सी, पोटेशियम, और फाइबर जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स होता है. यह शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है और कई रोगों से लड़ने में मदद करता है. खासकर बच्चों के लिए यह विकास और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायक होता है.

एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार: फ्रेस जूस में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करते हैं और सेल्स डैमेज से बचाते हैं. एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण दिल की बीमारियों और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है.

हाइड्रेशन के लिए लाभकारी: जूस पानी का अच्छा सोर्स होता है जो शरीर को हाइड्रेट रखता है. इसके सेवन से शरीर की एनर्जी बढ़ती है और व्यक्ति दिनभर सक्रिय रहता है. गर्मियों के मौसम में फ्रेस जूस पीना शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ पोषण भी देता है.

त्वचा के लिए फायदेमंद: 100% फ्रेस जूस त्वचा की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. फलों में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा को नेचुरल चमक प्रदान करते हैं और झुर्रियों को दूर रखने में मदद करते हैं.

फ्रेस जूस के नुकसान

शुगर की उच्च मात्रा: 100% फ्रेस जूस भले ही प्राकृतिक हो, लेकिन इसमें प्राकृतिक रूप से काफी मात्रा में शुगर होती है. नियमित रूप से अधिक मात्रा में जूस पीने से शरीर में शुगर का लेवल बढ़ सकता है, जिससे मोटापा, डायबिटीज और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा हो सकता है. बच्चों को नियमित रूप से अधिक जूस पिलाने से उनका वजन बढ़ने का खतरा होता है.

फाइबर की कमी: फलों का जूस निकालने के दौरान उनका फाइबर नष्ट हो जाता है. जबकि फाइबर हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत जरूरी होता है. इसलिए जूस पीने की बजाय फलों को सीधे खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे न केवल फाइबर मिलता है बल्कि शुगर का स्तर भी नियंत्रित रहता है.

दांतों के लिए हानिकारक: जूस में मौजूद शुगर और एसिड दांतों की सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. नियमित रूप से जूस पीने से दांतों की सड़न और कैविटी की समस्या हो सकती है. खासकर बच्चों के लिए यह समस्या गंभीर हो सकती है.

ज्यादा सेवन से पोषक तत्वों की असंतुलित मात्रा: फ्रेस जूस में कुछ पोषक तत्वों की अधिकता हो सकती है, जैसे विटामिन,सी, लेकिन इसके साथ ही कुछ अन्य पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है जो हमें पूरे फल खाने से मिलते हैं. इसलिए केवल जूस पर निर्भर रहना सेहत के लिए सही नहीं है.

Read More
{}{}