trendingNow11524324
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

How To Get Rid Of Yellow Teeth: पीले दांतों के कारण से झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी? ये 4 घरेलू नुस्खे आएंगे आपके काम

Yellow Teeth: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनको आजमाकर आप पीले दांतों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस आसान घरेलू उपायों की मदद से आपके दांत सफेद और चमकदार दिखने लगते हैं।   

How To Get Rid Of Yellow Teeth: पीले दांतों के कारण से झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी? ये 4 घरेलू नुस्खे आएंगे आपके काम
Stop
Zee News Desk|Updated: Jan 11, 2023, 05:14 PM IST

Yellow Teeth Remedies: स्माइल आपकी पर्सनेलिटी में चार-चांद लगा देती है। लेकिन अगर आपके दांत पीले होते हैं तो वहीं स्माइल आपको फीकी लगने लगती है। दांतों में पीलापन होने की कई वजह हो सकती हैं जैसे- ठीक से ब्रश न करना, दांतों को पीला करने वाली चीजों का सेवन, दांतों की ऊपरी लेयर का हट जाना या दांतों में सड़न आदि।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनको आजमाकर आप पीले दांतों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस आसान घरेलू उपायों की मदद से आपके दांत सफेद और चमकदार दिखने लगते हैं, तो चलिए जानते हैं दांतों के पीलेपन को दूर करने के आसान नुस्खे। 

दांतों का पीलापन कैसे दूर करें (How To Clean Yellow Teeth) 

स्ट्रॉबेरी 

स्ट्रॉबेरी में मैलिक एसिड मौजूद होता है जोकि आपके दांतों को सफेद बनाने में सहायक होता है। इसके लिए आप एक स्ट्रॉबेरी में बेकिंग सोडा मिलाकर ब्रश करके दांतों को अच्छी तरह से साफ कर लें।

अनानास 

इसके लिए आप अनानास (Pineapple) के कुछ टुकड़ों को थोड़े से पानी के ब्लेंडर में डालकर पीस लें। फिर आप इस मिक्चर को छानकर तैयार रस में हल्का नमक और चीनी मिलाएं। इसके बाद आप इस मिक्चर से अपने दांतों को साफ कर लें।

बनाना पील

इसके लिए आप केले के छिलके (Banana Peel) के अंदर वाले भाग को अपने दांतों में अच्छी तरह से घिसें। इसके बाद आप ब्रश की मदद से अपने दांतों को घिसें। फिर आप एक नॉर्मल टूथपेस्ट से दांत साफ कर लें। इससे आपके दांतों का पीलापन दूर हो जाता है।

कोकोनट ऑयल

इस प्रक्रिया को ऑयल पुलिंग (Oil Pulling) कहा जाता है। ऑयल पुलिंग से आपके दांतों के कोनों में फंसी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है। ऑयल पुलिंग करने के लिए आप कोकोनट ऑयल को अपने मुंह में डालें। फिर आप इसको मुंह में यहां से वहां घुमाकर कुल्ला करें। सुबह और शाम ऐसा करने से आपके दांतों का पीलापन दूर हो जाता है। 

Read More
{}{}