trendingNow11973296
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

अंडा के अलावा इन चीजों को खाने से भी प्रोटीन की कमी होगी दूर, शरीर बनेगा लोहे जैसा मजबूत

source of protein: बॉडी को हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन की कमी को पूरा करना बहुत जरूरी है. आप अंडा नहीं खाते हैं तो आप अंडे के अलवा कुछ और चीजों का सेवन कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन चीजों का सेवन करते आप अपनी बॉडी को मजबूत बना सकते हैं. 

अंडा के अलावा इन चीजों को खाने से भी प्रोटीन की कमी होगी दूर, शरीर बनेगा लोहे जैसा मजबूत
Stop
Jagrati Singh|Updated: Nov 22, 2023, 05:40 PM IST

Benefits of Eggs: शरीर को हेल्दी रहने के लिए न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बॉडी को हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन की कमी को पूरा करना बहुत जरूरी है. बता दें प्रोटीन बॉडी को ताकतलर बनाने में अहम भूमिका निभाता है. इसलिए अगर आपकी बॉडी में भी प्रोटीन की कमी हो रही है या फिर आप फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं. लेकिन आप अंडा नहीं खाते हैं तो आप अंडे के अलवा कुछ और चीजों का सेवन  कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन चीजों का सेवन करते आप अपनी बॉडी को मजबूत बना सकते हैं. 

प्रोटीन की कमी दूर करने के लिए आप इन चीजों का करें सेवन-
शाकाहारी चीजों का करें सेवन-

शाकाहारी लोगों के लिए अंडा खाना आसान नहीं है.ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप फलियों का सेवन करें. बहुत से लोगों क नॉनवेज खाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है लेकिन वो फलियों का सेवन कर सकते हैं. इसलिए आप डाइट में बीन्स, चना और दालों का सेवन करें. इसमें अरहर की दाल मुख्य है. इसमें प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है जो आपके शरीर को मजबूत बनाती है.

ग्रीक योगर्ट-
यदि आप चाहते हैं कि आपका शरीर मजबूत रहे तो आपको अपनी डाइट में ग्रीक योगर्ट को शामिल करें. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है जो आपके शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करने का काम करता है .
मशरूम का करें सेवन-
मशरूम एक ऐसी सब्जी है जो प्रोटीन का खजाना है. इसे उबालकर खाने से आपके शरीर में प्रोटीन की कमी दूर होती है. इसलिए आप रोजाना मशरूम का सेवन करें. वहीं अगर आप चाहें तो मशरूम की सब्जी भी खा सकते हैं.

एवोकाडो-
यदि आपकी बॉडी में प्रोटीन की कमी है तो आपको एवोकाडों को खाना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें हेल्दी फैट्स और प्रोटीन होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इसलिए शरीर को मजबूत करने के लिए अभी से एवोकाडो का सेवन शरू कर दें.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 
Read More
{}{}