trendingNow11247240
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Rejection by Girl: क्या लड़की ने ठुकरा दिया है Love प्रपोजल? इन तरीकों से भगाएं रिजेक्शन का भूत!

What to do if Girl Rejects You: रिजेक्शन का डर बहुत से लोगों को होता है. लोगों को इससे उबरना नहीं आता है. यदि आपको रिजेक्शन मिलती भी है, तो सोच लीजिए आपकी किस्‍मत में आगे इससे भी अच्छी लड़की मिलना है.

Rejection by Girl: क्या लड़की ने ठुकरा दिया है Love प्रपोजल? इन तरीकों से भगाएं रिजेक्शन का भूत!
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 06, 2022, 11:34 PM IST

What to do if Girl Rejects You: जॉब इंटरव्यू हो या फिर प्यार का मामला, रिजेक्ट होना किसी को भी अच्छा नहीं लगता. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप रिजेक्शन के डर से इंटरव्‍यू ही नहीं देंगे. ठीक इसी तरह प्‍यार में रिजेक्शन से डरें नहीं. यदि आपको रिजेक्शन मिलती भी है, तो सोच लीजिए आपकी किस्‍मत में आगे इससे भी अच्छी लड़की मिलना है.

अगर कोई लड़की आपको ठुकरा दे तो क्या करें?

उसके फैसले का सम्मान करें और स्वीकार करें. अपने आप को उसकी जगह रखें: यदि आपने किसी को अस्वीकार कर दिया है और वे आपसे पूछने की कोशिश करते रहे तो आपको भी आश्चर्य होगा.

रिजेक्शन को नॉर्मल ही रहने दें

रिजेक्शन को कभी भी पर्सनली न लें. हर किसी की अपनी पसंद होती है. इस सामान्य सी बात को सामान्य ही रहने दें. सोचें किसी को पिज्जा पसंद नहीं आता और किसी को पिज्जा बहुत पसंद होता है. किसी रिजेक्शन से निराश न हों और सोचें वहां बहुत से अन्य लोग होंगे जो आपको पसंद करते होंगे.

सुनें बस अपने दिल की

रिजेक्शन के बाद ऐसा कुछ करें जिससे आपको खुशी मिलती हो. किसी लड़की द्वारा ठुकराए जाने से अपना दिमाग हटा लें और कुछ और मजेदार करें. आपके क्रश द्वारा रिजेक्ट किए जाने से ज्यादा मजेदार कुछ और भी है, उसे खोजें और उसपर मेहनत करें.

दोस्तों के साथ बैठें

रिजेक्शन के बाद युवाओं के दिमाग में तमाम बातें चलती हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अपने साथियों से बात करें. उनसे ऐसी बातें डिस्कस करेंगे तो आपका मन हल्का होगा. ऐसा दौर लगभग सभी युवाओं के जीवन में आता है. इस सिचुएशन से निपटने के लिए आप अपने दोस्तों के एक्सपीरिएंस से सीख सकते हैं.

अकेलेपन का आनंद लें

रिजेक्शन से निपटना मुश्किल काम है. लेकिन एक बार इस दौर के गुजरने के बाद आपको पता चल जाएगा कि जीवन में जल्दी आगे कैसे बढ़ा जाता है. हर किसी की लाइफ चुनौतियों से भरी होती है. ऐसे दौर में अपने अकेलेपन का भी आनंद लें और सीख लें कि जीवन अकेले जीना भी बहुत खूबसूरत है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}