trendingNow12145080
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर घर के मंदिर की ऐसे करें सजावट, भगवान शिव-पार्वती भी हो जाएंगे प्रसन्न

Mahashivratri Decoration Tips: शिवरात्रि पर भगवान शंकर-पार्वती को प्रसन्न करने के लिए आप घर के मंदिर को उनके पसंद की चीजों से सजा सकते हैं. यहां आप महाशिवरात्रि के ऐसे ही कुछ डेकोरेशन आइडियाज से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. 

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर घर के मंदिर की ऐसे करें सजावट, भगवान शिव-पार्वती भी हो जाएंगे प्रसन्न
Stop
Sharda singh|Updated: Mar 07, 2024, 02:07 PM IST

महाशिवरात्रि भगवान शिव के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन भक्त भगवान शिव-पार्वती की कृपा पाने के लिए उपवास रखते हैं, पूजा करते हैं. शिवरात्रि के महापर्व पर जगह-जगह पर मंदिरों को सजाया जाता है. ऐसे में इस दिन घर के पूजा रूम को भी सजाना एक अच्छा विचार होता है. इसके लिए आप यहां बताए गए सजावट टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

लाइटिंग से करें सजावट

महाशिवरात्रि के दिन आप अपने पूजा स्थान को दीयों से सजा सकते हैं. आप दीवारों पर LED लाइट्स भी लगा सकते हैं. नीले रंग की लाइटिंग से आप पूजा घर में भगवान शंकर के नीलकंठ अवतार के प्रभाव को क्रिएट कर सकते हैं.  

सफेद फूलों से करें सजावट

भगवान शिव को सफेद पुष्प बहु प्रिय होते हैं. ऐसे में आप अपने पूजा स्थान को सफेद से सजा सकते हैं. इसके साथ ही आप बिल्व पत्र, जूही, धतूरा और आक के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की भगवान शिव के मन को खूब भाते हैं.

रंगाली से बनाएं खूबसूरत डिजाइन
हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्यों में रंगोली का बहुत महत्व बताया गया है. ऐसे में आप पूजा घर में महाशिवरात्रि के थीम वाली रंगोली भी बना सकते हैं. 

वॉल आर्ट यूज करें

यदि आपको क्राफ्टिंग आती है तो आप रंग-बिरंगे पेपर को काटकर दीवारों की सजावट कर सकते हैं. वरना ऑनलाइन वॉल आर्ट या वॉलपेपर मंगवाकर भी दीवारों को डिवाइन लुक दे सकते हैं.  

माला से सजाएं द्वार

मंदिर के चौखट को सजाने के लिए आप फूलों के झालर बनाकर टांग सकते हैं. इससे घर का लुक बहुत ही सुंदर नजर आता है. 

Read More
{}{}