trendingNow11253140
Hindi News >>जॉब
Advertisement

कितनी होती है एक IPS Officer की सैलरी? क्या मिलती हैं सुविधाएं? जानें पूरी डिटेल

IPS Officer: एक आईपीएस अधिकारी का मुख्य कार्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है. इसके अलावा उन्हें डिप्टी आईजी, एसीपी, सीआईडी व डीसीपी के रूप में पदोन्नति मिलती हैं. देश के कानून को सही तरीके एवं नियमित रूप से लागू कराने का कार्य एक आईपीएस अधिकारी का ही होता है.

कितनी होती है एक IPS Officer की सैलरी? क्या मिलती हैं सुविधाएं? जानें पूरी डिटेल
Stop
Updated: Jul 11, 2022, 05:30 PM IST

नई दिल्ली: कई बार हमारे मन में यह सवाल आता है कि एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) का क्या काम होता है? उसे सरकार द्वारा कितनी सैलरी दी जाती है. इसके अलावा एक आईपीएस ऑफिसर को क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं? ये सवाल जितने रोचक है उतना ही हमारे ज्ञान के लिए जरूरी भी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कोई व्यक्ति आईपीएस IPS के पद होता है तब यह काफी सम्मानजनक बात होती है. 

एक आईपीएस ऑफिसर का पद भारतीय पुलिस में काफी ऊंचा पद माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति आईपीएस ऑफिसर बनना चाहता हैं तो उसे सबसे पहले यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस की परीक्षा देनी होती है, जिसे पास करने के लिए अभ्यर्थी को दिन-रात कड़ी मेहनत करनी होती है. बता दें कि हमारे देश में आईपीएस की पोस्ट एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) की पोस्ट के बाद सबसे प्रतिष्ठित पोस्ट मानी जाती है. इनका कार्य केवल राज्य एवं केंद्र तक ही सीमित नहीं होता है बल्कि यह दोनों ही स्तर पर काम करते हैं.

क्या होता है IPS Officer का काम? 
एक आईपीएस अधिकारी का मुख्य कार्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है. इसके अलावा उन्हें डिप्टी आईजी (Deputy IG), एसीपी (SP), सीआईडी (CID) व डीसीपी (DCP) के रूप में पदोन्नति मिलती हैं. देश के कानून को सही तरीके एवं नियमित रूप से लागू कराने का कार्य एक आईपीएस अधिकारी का ही होता है.

कौन होते हैं District Collector? जानें सैलरी, सुविधाएं और जिम्मेदारियां

कितनी मिलती है सैलरी?
एक आईपीएस अधिकारी की सैलरी प्रति माह करीब 56,001 रुपए से शुरू होती है. हालांकि, जैसे-जैसे पद में उन्नति होती है, उसी प्रकार सैलरी में भी बढ़ोत्तरी होती जाती है. इसके अलावा एक आई. जी (IG) की सैलरी कम से कम 1,43,000 रुपए होती है और एक डीजीपी (DGP) को प्रति माह 2,25,000 रुपए वेतन मिलता है. आईपीएस अधिकारी को प्रतिमाह वेतन के अलावा आवास, चिकित्सा, गाड़ी, टेलीफोन, डीए, बिजली, ड्राइवर, कुक, माली आदि जैसी कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. इसके अलावा आईपीएस ऑफिसर के आधिकारिक पद से रिटायर होने के बाद उन्हें पेंशन या फिर ड्यूटी के समय जान का नुकसान होने पर उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाती है.

IPS Officer को मिलने वाली सुविधाएं
एक आईपीएस अधिकारी को सरकारी गाड़ी, बंगले, सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ कुछ घरेलू सहायता भी प्रदान की जाती हैं. वहीं आईपीएस के लिए चयन होने के बाद उन्हें विदेशों में पढ़ाई करने का विकल्प भी दिया जाता है. आईपीएस अधिकारी को आधिकारिक वाहन की सुविधा के अलावा मुफ्त में फोन कॉल व बिजली की सुविधा प्रदान की जाती है. इन सबके अतिरिक्त एक आईपीएस अधिकारी को लाइफटाइम पेंशन, मेडिकल भत्ते एवं अन्य रिटायरमेंट लाभ भी प्रदान किए जाते हैं.

Read More
{}{}