trendingNow11569245
Hindi News >>जॉब
Advertisement

UPSRTC Recruitment 2023: यूपी रोडवेज ने 12वीं पास के लिए निकाली कंडक्टर पदों पर वैंकेसी, कल है लास्ट डेट

UPSRTC Recruitment 2023: यूपी रोडवेज ने कंडक्टर के 198 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए योग्य और इच्छुक युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये भर्तियां संविदा के आधार पर यानी थर्ड पार्टी (पाथवेज कॉर्पोरेट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड) मोड में की जाएंगी. 

UPSRTC Recruitment 2023: यूपी रोडवेज ने 12वीं पास के लिए निकाली कंडक्टर पदों पर वैंकेसी, कल है लास्ट डेट
Stop
Arti Azad|Updated: Feb 13, 2023, 06:07 AM IST

UPSRTC Recruitment 2023: 12वीं पास युवाओं के लिए यूपीएसआरटीसी में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश में कंडक्टर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अभी आवेदन कर दें. क्योंकि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 14 फरवरी है. दरअसल, यूपी रोडवेज ने कंडक्टर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने आजमगढ़, बलिया और मऊ जिलों में कंडक्टर पदों पर भर्ती करने जा रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस संविदा भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स को यूपी सरकार के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां हम आपको आवेदन करने का आसान तरीका बता रहे हैं. इसके साथ ही इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स यहां देखें. 

वैकेंसी
यूपीएसआरटीसी भर्ती 2023 के तहत आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों में कंडक्टर के कुल 198 पदों को भरा जाएगा. 

आवेदन की लास्ट डेट
यूपीएसआरटीसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2023 है. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
यूपी रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 
साथ ही कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर का सीसीसी सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 

आवेदन शुल्क 
यूपी रोडवेज में कंडक्टर भर्ती 2023 के तहत अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना पडे़गा. 

आयु सीमा
कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. 

सैलरी 
कंडक्टर को पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप 10 से 20 हजार (12,242) रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 

यूपीएसआरटीसी भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले यूपी सेवायोजन पोर्टल पर जाएं. 
आवेदन प्रक्रिया के तहत पोर्टल पर पहले पंजीकरण करें.
अपने डिटेल्स दर्ज करके लॉगइन करके. 
अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें. 

Read More
{}{}