trendingNow11580803
Hindi News >>जॉब
Advertisement

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने इंफोर्समेंट ऑफिसर, असिस्टेंट कमिश्नर पोस्ट के लिए मांगे आवेदन, ये रही डिटेल

UPSC EPFO Bharti 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत ऑफिसर के 577 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से 17 मार्च 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने इंफोर्समेंट ऑफिसर, असिस्टेंट कमिश्नर पोस्ट के लिए मांगे आवेदन, ये रही डिटेल
Stop
Arti Azad|Updated: Feb 21, 2023, 04:52 PM IST

UPSC EPFO Recruitment 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. यूपीएससी ने ये वैकेंसी इंफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट कमिश्नर के पदों को भरने के लिए निकाली है. ये वैकेंसी मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इंप्लॉयमेंट के तहत आने वाले इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के लिए निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अभी नहीं हुई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. 

ऑफिशियल वेबसाइट
कैंडिडेट्स एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद इंफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट कमिश्नर के पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. इस भर्ती का डिटेल्ड नोटिस अभी जारी नहीं किया गया है. 

महत्वपूर्ण तारीखें
कैंडिडेट्स इंफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट कमिश्नर के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी 2023 से कर सकेंगे. 
आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मार्च 2023 निर्धारित है. 

परीक्षा की तारीखें अभी कंफर्म नहीं
इंफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट कमिश्नर के पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख डिक्लेयर नहीं हुई है और न ही एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषित की गई. दोनों ही तारीखों का ऐलान जल्द करने की संभावना है. कैंडिडेटेस लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे. 

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क भुगतान में छूट दी जाएगी.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 30 साल तय है. एपीएफसी कैटेगरी के लिए आयु सीमा 35 साल रखी है.  

सिलेक्शन प्रोसेस
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो वह कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले होगी लिखित परीक्षा फिर साक्षात्कार फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और अंत में मेडिकल टेस्ट. सारे चरण पार करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.

Read More
{}{}