trendingNow11395361
Hindi News >>जॉब
Advertisement

OPSC OES Exam 2022: ओपीएससी Education Service Officer परीक्षा तारीखों का ऐलान, यहां जानें

OPSC Education Service Officer exam: ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली एजुकेशन सर्विस ऑफिसर ग्रुप बी की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इसमें शामिल होने वाले हैं, वे वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर परीक्षा नोटिस देख सकते हैं.

OPSC OES Exam 2022: ओपीएससी Education Service Officer परीक्षा तारीखों का ऐलान, यहां जानें
Stop
Arti Azad|Updated: Oct 15, 2022, 01:01 AM IST

OPSC Education Service Officer exam 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली शिक्षा सेवा अधिकारी ग्रुप बी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, उनके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट हैं. दरअसल, ओडिशा लोक सेवा आयोग ( Odisha Public Service Commission ) ने ओडिशा शिक्षा सेवा अधिकारी ( Odisha Education Service Officer )  ग्रुप बी ( Group B ) के पद के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्ट दे रहे हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट
ऐसे कैंडिडेट्स जो ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) की ओर से आयोजित की जाने वाली एजुकेशन सर्विस ऑफिसर ग्रुप बी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर एग्जाम नोटिस देख सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप बी की सेवाओं के लिए ओडिशा एजुकेशन सर्विस ऑफिसर के कुल 160 पदों पर भर्ती की जानी है. 

परीक्षा की तारीखें 
स्कूल और जन शिक्षा विभाग के तहत ग्रुप बी की सेवाओं पर भर्ती के लिए ओपीएससी ओईएस परीक्षा 2022 का आयोजन 26 और 27 नवंबर 2022 को किया जाएगा. आपको बता दें कि इस लिखित परीक्षा 26 नवंबर को एक सेशन में आयोजित की जाएगी. जबकि, 27 नवंबर को परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी.

जानें कहां-कहां होगा परीक्षा का आयोजन
ओपीएससी ओईएस परीक्षा का आयोजन ओडिशा के इन पांच क्षेत्रों भुवनेश्वर, कटक, बालासोर, बरहामपुर और संबलपुर में किया जाएगा. 

सेलेक्शन प्रोसेस
ओपीएससी ओईएस परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रिटन एग्जाम क्लियर करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले रिटन एग्जाम में तीन पेपर शामिल होंगे. जबकि,  इंटरव्यू 150 नंबर का होगा. 

Read More
{}{}