trendingNow11384877
Hindi News >>जॉब
Advertisement

NHM Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मेडिकल ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

National Health Mission Assam: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम में सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत मेडिकल ऑफिसर्स के कुल 100 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी एनएचएम असम की ऑफिशियल वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

NHM Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मेडिकल ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Stop
Arti Azad|Updated: Oct 07, 2022, 11:09 PM IST

National Health Mission Assam: असम में मेडिकल की फील्ड में बेहतर करियर की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), असम ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (Department of Health and Family Welfare) के तहत मेडिकल ऑफिसर्स (Medical Officers) के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए ऑफिशयल भर्ती विज्ञापन जारी किया जा चुका है, जिसके मुताबिक मेडिकल ऑफिसर के कुल 100 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी एनएचएम असम की ऑफिशियल वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की आखिरी तारीख
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत मेडिकल ऑफिसर्स के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 है.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 100 पदों को भरा जाएगा, जिसमें क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी के 28 पद, मैटरनल हेल्थ के 24 पद और पीडियाट्रिक मेडिसिन के 16 पद शामिल हैं. जबकि, रेडियोलॉजी के 16 पद और आर्थोपैडिक्स के 16 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

आवेदन के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा दो साल का डिप्लोमा मैटर्नल हेल्थ/पीडियाट्रिक मेडिसिन/क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी/रेडियोलॉजी/आर्थोपैडिक्स इनमें से किसी में किया होना चाहिए.

इन पदों पर जानें कैसे होगा चयन
योग्य आवेदकों का चयन उनकी डिग्री में प्राप्त अंकों, कार्य अनुभव और आयु के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nhm.tn.gov.in/en/assam.gov.in पर जाएं.
अब 'करियर' विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद आवेदक नौकरी सूचना डाउनलोड करें.
अब अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भरें.
अब सभी जरूरी डिटेल्स और दस्तावेज को अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन सब्मिट करें और प्रिंट निकाल लें. 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}