trendingNow11414606
Hindi News >>जॉब
Advertisement

NFC Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए Hyderabad में अपरेंटिसशिप करने का मौका, ये है लास्ट डेट

NFC Recruitment 2022: आईटीआई पास कैंडिडेट्स के लिए न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स हैदराबाद में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका है. एनएफसी ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 345 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं.  यहां पढ़ें इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी...

NFC Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए Hyderabad में अपरेंटिसशिप करने का मौका, ये है लास्ट डेट
Stop
Arti Azad|Updated: Oct 28, 2022, 06:06 PM IST

NFC Hyderabad Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो आईटीआई पास है और किसी बेहतर संस्थान से अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग करना चाहते हैं, उनके लिए बढ़िया खबर है. दरअसल, भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स हैदराबाद ( Nuclear Fuel Complex Hyderabad ) ने बंपर भर्ती निकाली है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 345 रिक्त पदों पर एनएफसी ( NFC )  द्वारा अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स को एनएपीएस (NAPS) पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स

आवेदन की लास्ट डेट 
एनएफसी हैदराबाद में अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत की जा रही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2022 है. आवेदन के लिए बहुत कम दिन बाकी हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें. समय रहते ही इसके लिए आवेदन कर दें.

चयन प्रक्रिया
एनएफसी हैदराबाद में अपरेंटिशिप के लिए कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसकी मेरिट लिस्ट क्वॉलिफाइंग एग्जाम में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एनएफसी हैदराबाद में अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है. विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.

कुल पद
कुल 345 अपरेंटिसशिप के लिए वैकेंसी  निकली हैं. इन कुल पदों में से 119 पद फिटर ट्रेड, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) ट्रेड के 74 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड के 27 पद और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 26 पद शामिल हैं.

वैकेंसी डिटेल
अटेंडेंट ऑपरेटर केमिकल प्लांट- 7
इलेक्ट्रिशियन-26
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-27
लैबरोटरी असिस्टेंट केमिकल प्लांट- 8
मशीनिस्ट- 17
केमिकल प्लांट ऑपरेटर- 5
टर्नर-27
कारपेंटर-2
कोपा- 74
प्लंबर-4
वेल्डर-21

Read More
{}{}