trendingNow11538395
Hindi News >>जॉब
Advertisement

MPPSC: मेडिकल ऑफिसर के 1456 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

MPPSC Medical Officer Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 फरवरी, 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेगी.

MPPSC: मेडिकल ऑफिसर के 1456 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
Stop
Kunal Jha|Updated: Jan 21, 2023, 05:04 PM IST

MPPSC Medical Officer Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 20 जनवरी, 2023 को चिकित्सा अधिकारी, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

उम्मीदवार ध्यान दें कि मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 फरवरी, 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेगी. इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 25 जनवरी, 2023 से 21 फरवरी, 2023 तक खुली रहेगी. एमपीपीएससी का इस भर्ती अभियान को चलाने का एकमात्र लक्ष्य यह है कि इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर के खाली पड़े 1456 पदों को भरा जा सके.

अधिकतम आयु सीमा
मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता
आवेदकों के पास एमबीबीएस की डिग्री या उसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो.

आवेदन शुल्क
अनारक्षित कैटेगरी: अनारक्षित कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

आरक्षित कैटेगरी: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

MPPSC Medical Officer Recruitment 2023: एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

स्टेप 1 - सबसे पहले अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2 - इसके बाद होमपेज पर, 'ऑनलाइन आवेदन करें' के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3 - अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां दिए गए "मेडिकल ऑफिसर 2022 के लिए भर्ती विज्ञापन (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) दिनांक 30/12/2022" के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4 - इसके बाद आप यहां खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

स्टेप 5 - अब आप आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6 - इसके बाद आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

Read More
{}{}