trendingNow11528570
Hindi News >>जॉब
Advertisement

Government Jobs: 10वीं पास के लिए एयर इंडिया में सर्विस ने निकाली वैकेंसी, 20 जनवरी तक करें अप्लाई

Government Jobs: एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कुछ पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये भर्तियां हैंडीमैन, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों को भरने के लिए निकाली है. इसके लिए 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.   

Government Jobs: 10वीं पास के लिए एयर इंडिया में सर्विस ने निकाली वैकेंसी, 20 जनवरी तक करें अप्लाई
Stop
Arti Azad|Updated: Jan 14, 2023, 07:08 PM IST

Government Jobs: आजकल सभी को बेहतर नौकरी की तलाश रहती है. कॉम्पीटिशन के इस दौर में ज्यादातर भर्तियों के लिए हायर एजुकेशन की योग्यता मांगी जाती है. ऐसे में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Air India Air Transport Services Limited) में रिक्त पदों को भरा जा रहा है, जिसके लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (AIATSL Recruitment 2023) के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स दी जा रही है.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के डरिए हैंडीमैन, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के कुल 92 पदों को भरा जाएगा.
 
इस डेट तक करें अप्लाई
हैंडीमैन, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2023 है. अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने में कुछ ही दिन बाकी है. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.

एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है.
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 28 साल है.
ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की अधिकतम  आयु 31 साल तय की गई है.
एससी/ एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र सीमा 33 वर्ष है.

सिलेक्शन प्रोसेस
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन विभिन्न चरणों के आधार पर किया जाएगा. इसमें इंटरव्यू राउंड, ट्रेड टेस्ट, पीईटी और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शामिल है.

Read More
{}{}