trendingNow11463269
Hindi News >>जॉब
Advertisement

Government Jobs 2022: हरियाणा में PGT Teachers के पदों पर वैकेंसी की भरमार, आवेदन प्रक्रिया शुरू

PGT Teachers Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दे रहे हैं.

Government Jobs 2022: हरियाणा में PGT Teachers के पदों पर वैकेंसी की भरमार, आवेदन प्रक्रिया शुरू
Stop
Arti Azad|Updated: Nov 29, 2022, 07:33 PM IST

HPSC PGT Teachers Recruitment 2022: हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनने का बेहतरीन मौका है. दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 31/2022 और 32/2022 के तहत निकाली हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स हरियाणा पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in/en-us पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन की लास्ट डेट 
पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2022 है. 

जानें कब आयोजित होगी परीक्षा
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत पीजीटी टीचर्स के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में किया जा सकता है.

वैकेंसी डिटेल्स
मेवात कैडर में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 19 पद विभिन्न विषयों में और हरियाणा कैडर में पीजीटी के 8 पद विभिन्न विषयों के लिए निकाले गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीजीटी की कुल 4746 भर्तियां निकली है. इन कुल पदों में से मेवात कैडर के 613 पद और हरियाणा कैडर के 3863 पद शामिले हैं.

आयु सीमा
पीजीटी टीचर्स के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. 

जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
कैंडिडेट्स ने 12वीं तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो.
अभ्यर्थियों का हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट क्लियर होना जरूरी है. 

सैलरी
इन पदों पर चयनिक कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये कर दिए जाएंगे. 

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये देना होगा. जबकि, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी और सभी फीमेल कैंडिडेट्स के 250 रुपये का भुगतान करना होगा. 

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

हरियाणा कैडर नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

मेवात कैडर नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}