trendingNow11425599
Hindi News >>जॉब
Advertisement

GATE 2023: आवेदन में सुधार के लिए Correction Window खुलने की तारीख में बदलाव, ये है नई डेट्स

GATE 2023 Correction Window: गेट एग्जाम 2023 के आवेदन में संशोधन के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा डेट आगे बढ़ा दी गई है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो  अब 8 नवंबर 2022 को ओपन की जाएगी. जानें कब तक कर सकेंगे बदलाव....

GATE 2023: आवेदन में सुधार के लिए Correction Window खुलने की तारीख में बदलाव, ये है नई डेट्स
Stop
Arti Azad|Updated: Nov 05, 2022, 10:01 PM IST

GATE 2023 Application Correction Window: गेट 2023 से जुड़ी बड़ी अपडेट है. दरअसल, गेट एग्जाम 2023 के आवेदन में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो खुलने की डेट्स चेंज हुई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा इस डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. गेट 2023 की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो  अब 8 नवंबर 2022 को ओपन की जाएगी. पहले एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो आज 4 नवंबर को ओपन होनी थी. ऐसे कैंडिडेट्स जो अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का कोई सुधार करना चाहते हैं, वो 8 नवंबर को करेक्शन विंडो खुलने के बाद बदलाव कर सकेंगे. 

इसके लिए कैंडिडेट्स को आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर विजिट करना होगा. करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद अभ्यर्थी इस वेबसाइट के जरिए एप्लीकेशन में जरूरी चेंजेस कर सकते हैं. एप्लीकेशन में चेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क देना होगा. 

कब तक खुली रहेगी विंडो
गेट एग्जाम 2023 के आवेदनों में बदलाव के लिए 8 नवंबर को खुली करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी.
सुधार के लिए कैंडिडेट्स के लिए 14 नवंबर 2022 तक खुली रहेगी. 

आवेदन में कहां कर सकेंगे बदलाव
गेट 2023 करेक्शन विंडो के जरिए अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म के इन एरिया में चेंजेस कर सकेंगे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, पीडब्ल्यूडी, डिस्लेक्सिया, कॉलेज डिटेल्स, एग्जाम पेपर, एडिशनल एग्जाम पेपर और एग्जाम सिटी. 

ऐसे करें करेक्शन
कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाना होगा. 
यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर 'GATE 2023 Application Correction Window Link' लिखा होगा, इस पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. 
अब आपको अपने आवेदन में जो बदलाव करने हैं, वो करें.
अब निर्धारित फीस जमा करें और सबमिट का बटन दबाएं.
अब इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट निकालें. 

Read More
{}{}