trendingNow11571307
Hindi News >>जॉब
Advertisement

Govt Jobs: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ओडिशा में प्रोफेसर के पदों पर हो रही भर्ती, 23 फरवरी है आवेदन की लास्ट डेट

Odisha Recruitment 2023: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा ने विभिन्न पदों भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 45 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Govt Jobs: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ओडिशा में प्रोफेसर के पदों पर हो रही भर्ती, 23 फरवरी है आवेदन की लास्ट डेट
Stop
Arti Azad|Updated: Feb 14, 2023, 12:34 PM IST

Central University of Odisha Recruitment 2023: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की अपॉर्चुनिटी है. अगर आप प्रोफेसर (Professor) की नौकरी पाना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से न जानें दे. दरअसल, केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा (Central University of Odisha) ने विभिन्न पदों भर्ती निकाली है. यूनिवर्सिटी ने इसके लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 45 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स एक बार भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट
 केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2023 है. 

आवेदन प्राप्त होने की आखिरी तारीख
 केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा भर्ती 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म पहुंचने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2023 निर्धारित की गई है.

ये रही वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा में 45 रिक्त पदों को भरा जाना है. 
इंग्लिश - 3 पद
उड़िया - 2 पद
सोशियोलॉजी - 3 पद
जर्नलिज्म - 2 पद
ऑर्थोलॉजी - 2 पद
इकोनॉमिक्स - 1 पद
मैथमेटिक्स - 3 पद
एजुकेशन - 7 पद
हिंदी - 4 पद
संस्कृत - 4 पद
स्टैटिसटिक्स - 4 पद
बिजनेस मैनेजमेंट - 4 पद
कंप्यूटर साइंस - 4 पद

इस पते पर भेजें आवेदन फॉर्म
केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट cuo.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उस आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी और उसके साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स की जेरॉक्स अटैच कर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज दें. 

Read More
{}{}