trendingNow11575165
Hindi News >>जॉब
Advertisement

Agniveer Recruitment: युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में निकली वैकेंसी, उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू

Agniveer Recruitment 2023: आर्मी ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत इस बार युवाओं को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी क्लियर करना होगा. उसके बाद वे भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे. 

Agniveer Recruitment: युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में निकली वैकेंसी, उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू
Stop
Arti Azad|Updated: Feb 17, 2023, 11:35 AM IST

Indian Army Agniveer Recruitment 2023: उत्तराखंड के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी जॉइन करने का अच्छा मौका है. दरअसल, इंडियन आर्मी ने उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. आर्मी रिक्रूटमेंट के ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडाउन ने अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. यहां इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दी जा रही है. 

आवेदन की लास्ट डेट
अग्निवीर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 15 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ऑफिशियल वेबसाइट
इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स को दो राउंड क्लियर करना होगा. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगा. जबकि, दूसरे चरण में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.

इतना लगेगा आवेदन शुल्क
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 उत्तराखंड के लिए निकली इस भर्ती के लिए आवेदक करने वाले युवाओं को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन एग्जाम के लिए निर्धारित किया गया है. 

 इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 परीक्षा
 इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 की परीक्षाओं की शुरुआत 17 अप्रैल से होगी, जो 30 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. 

जरूरी सूचना
इंडियन आर्मी की ओर से इस संबंध में एक सूचना जारी की है. इसके मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना पर प्रति उम्मीदवार 500 रुपये खर्च आ रहा है, जिसका 50 प्रतिशत सेना वहन करेगी. अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदकों को ई-मेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देना जरूरी होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा के हर राउंड में अपना आधार कार्ड बतौर प्रमाण साथ रखना होगा. 

जानें किस ऑफिस से कहां के लिए होगी भर्ती
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर.
पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ व चंपावत।
लैंसडोन- उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}