trendingNow11436786
Hindi News >>देश
Advertisement

Siddhant Veer Suryavanshi Death: 'सिद्धांत ने की थी सिरदर्द की शिकायत, ट्रेनर ने एक्सरसाइज से किया था मना', एक्टर की मौत पर सामने आई ये जानकारी

Siddhant Veer Suryavanshi: सिद्धांत की मृत्यु मनोरंजन जगत में हाल ही में होने वाली मौत की श्रृंखला में नवीनतम है. ऐसे सभी अभिनेताओं की उम्र 40 वर्ष के आसापस थी और सभी अपने करियर के प्रमुख दौर में थे. उनमें से कुछ को ‘जिम’ में कसरत करते समय दिल का दौरा पड़ा. 

Siddhant Veer Suryavanshi Death: 'सिद्धांत ने की थी सिरदर्द की शिकायत, ट्रेनर ने एक्सरसाइज से किया था मना', एक्टर की मौत पर सामने आई ये जानकारी
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 11, 2022, 09:10 PM IST

Siddhant Veer Suryavanshi News: टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर इतना फिट व्यक्ति इस तरह अचानक कैसे उनका साथ छोड़ सकता है. बताया जा रहा है कि सिद्धांत का निधन तब हुआ जब वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे ऐसे में Zee News की टीम उस जिम भी पहुंची जहां सिद्धांत कसरत कर रहे थे.

वहां जिम से जुड़े एक शख्स ने जानकारी दी कि सिद्धांत आज दोपहर जिम पहुंचे थे और आते ही सिर दर्द की शिकायत की थी. शिकायत को देखते हुए उनके ट्रेनर ने उन्हें कसरत करने से इनकार किया. अपने ट्रेनर की सलाह मानते हुए वह बेंच पर बैठे थे तभी अचानक जमीन पर गिर पड़े.

सिद्धांत की मौत हर किसी के लिए हैरान करने वाली खबर

जिम से जुड़े शख्स ने बताया, 'उन्हें बेहोश देख लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां 45 मिनटों तक डॉक्टर्स ने उन्हें होश में लाने का प्रयत्न किया लेकिन सिद्धांत सभी को अलविदा कह चुके थे. सिद्धांत सूर्यवंशी की मौत हर किसी के लिए हैरान करने वाली खबर है क्योंकि वह बीते 15 सालों से अधिक समय से जिम में समय बिताया करते थे.'

46 वर्ष के थे सिद्धांत

बता दें कुसुम’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘जिद्दी दिल माने ना’ जैसे धारावाहिकों के कारण लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी की यहां शुक्रवार को एक ‘जिम’ में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह 46 वर्ष के थे. अभिनेता ‘फिटनेस’ को लेकर काफी सजग थे. उन्हें दोपहर साढ़े बारह बजे कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

सिद्धांत की मृत्यु मनोरंजन जगत में हाल ही में होने वाली मौत की श्रृंखला में नवीनतम है. ऐसे सभी अभिनेताओं की उम्र 40 वर्ष के आसापस थी और सभी अपने करियर के प्रमुख दौर में थे. उनमें से कुछ को ‘जिम’ में कसरत करते समय दिल का दौरा पड़ा. इस सूची में, दक्षिण सिनेमा के स्टार पुनीत राजकुमार, टेलिविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, ब्रह्म स्वरूप मिश्रा, दीपेश भान और सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे शामिल हैं. मशहूर हास्य-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (58) को कसरत के दौरान दिल का दौरा पड़ा और एक महीने से अधिक समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनका निधन हो गया.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Read More
{}{}