trendingNow12284993
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather Update: चढ़ता पारा-कड़ी धूप और मानसून का इंतजार... जानिए आज कैसा रहेगा देशभर के मौसम का हाल

उत्तर भारत के लोग बड़ी बेसब्री से मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल मानसून आने के पहले ही झमाझम बारिश का ऐसा माहौल बना देता है कि क्या आम और क्या खास सबसे मजे ही मजे हो जाते हैं.

Weather Update: चढ़ता पारा-कड़ी धूप और मानसून का इंतजार... जानिए आज कैसा रहेगा देशभर के मौसम का हाल
Stop
Shwetank Ratnamber|Updated: Jun 09, 2024, 07:22 AM IST

Delhi NCR Weather Update: उत्तर भारत के लोग बड़ी बेसब्री से मानसून (monsoon) के आने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल मानसून आने के पहले ही झमाझम बारिश का ऐसा माहौल बना देता है कि लोग प्री मॉनसून बारिश में जमकर भीगते हैं. यानी क्या आम और क्या खास सबसे मजे ही मजे हो जाते हैं. दो महीने की प्रचंड गर्मी और लू से झुलस रहे लोगों के लिए मॉनसून ऊपरवाले का दिया हुआ किसी वरदान जैसा होता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. 

South west Monsoon: मॉनसून की बात करें तो वो ठीकठाक रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. वो अपने तय रूट के हिसाब से किसी राज्य में पहले और किसी राज्य में बाद में आता है. 9 जून की बात करें तो आज मॉनसून के लिए मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों (मुंबई), तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य के शेष हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम के कुछ और हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं. पश्चिमी विक्षोभ सौराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने आज 9 जून के लिए महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पालघर, ठाणे, मुंबई और रायगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान में इन क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

देश के मौसम का हाल

स्काईमेट वेदर के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. रायलसीमा, असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और जम्मू कश्मीर, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चली. अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान,तटीय कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिणी कोंकण और गोवा में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. केरल, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा, दक्षिणी गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश विदर्भ छत्तीसगढ़ और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और ओडिशा के कुछ इलाकों में लू की स्थिति बन सकती है. 

Read More
{}{}